प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सीधी भर्ती के विभिन्न पदों का साक्षात्कार कार्यक्रम मंगलवार को घोषित कर दिया। चिकित्सा शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर रेडियोडायग्नोसिस के छह व असिस्टेंट प्रोफेसर आब्स एंड गायनी के दो पदों का इंटरव्यू 25 अगस्त जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर न्यूरो सर्जरी व कार्डियोलॉजी के एक-एक पद का साक्षात्कार 26 अगस्त को होगा।
नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग में सहायक वास्तुविद नियोजक के एक पद, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग में प्रधानाचार्य श्रेणी दो के 74 पदों जबकि मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग में कार्मिक अधिकारी के एक पद का साक्षात्कार 29 अगस्त को होगा। उपसचिव पुष्कर श्रीवास्तव के अनुसार आयुष यूनानी विभाग में प्रवक्ता इलाज बित तदबीर के एक पद का साक्षात्कार 30 अगस्त को है।
ليست هناك تعليقات :
إرسال تعليق