Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

गिरफ्तारी की मांग पर शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

 मनकापुर (गोंडा)। विद्यालय में घुस कर उत्पात मचाने वाले लोगों की गिरफ्तारी को लेकर कंपोजिट विद्यालय, अंजरिया के शिक्षकों ने बृहस्पतिवार को एसडीएम मनकापुर आकाश सिंह को ज्ञापन सौंपा।




बृहस्पतिवार को जूनियर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष पवन सिंह के अगुवाई में अनिल द्विवेदी, जनार्दन पांडेय, राज मंगल शुक्ल सहित अन्य ने कहा कि बुधवार को कंपोजिट विद्यालय, बंजरिया में अराजकतत्वों ने साजिश के तहत कार्यरत शिक्षकों व शिक्षिकाओं से अभद्रता करते हुए मारपीट की और सरकारी अभिलेख फाड़ दिए। शिक्षकों ने आरोपी दीपक कुमार कश्यप व उसके भाई मनोज कुमार कश्यप की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो उपजिलाधिकारी और कोतवाली मनकापुर

का घेराव किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में देव प्रकाश पांडेय, रंजीत गौतम, राम गोपाल, अंगद, सुनीत शुक्ल, रवि द्विवेदी, रत्नेश शुक्ला, आनंद मिश्र, रजनी मिश्रा, प्रेमलता, मनमोहिनी स्नेहलता उपाध्याय आदि मौजूद रहे। बुधवार को कंपोजिट विद्यालय बंजरिया के प्रधानाध्यापक धीरेंद्र कुमार तिवारी ने दो लोगों पर केस दर्ज कराया था।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts