लखनऊ : खेल विभाग प्रशिक्षकों की कमी को जल्द दूर करेगा। 264 प्रशिक्षकों के पद खाली होने से खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में विभाग ने 50 पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा
आयोग को अधियाचन भेज दिया गया है। अब जल्द विज्ञापन जारी कर इन पदों पर आयोग भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा। बाकी पदों को भरने के लिए जल्द अधियाचन भेजा जाएगा। अच्छे खिलाड़ी तैयार करने के लिए शत-प्रतिशत पद भरे जाएंगे। प्रशिक्षकों के खाली पदों पर भर्ती को लेकर अपर मुख्य सचिव, खेल नवनीत सहगल ने बुधवार को बापू भवन स्थित अपने कार्यालय में बैठक की।
0 تعليقات