Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अभ्यर्थियों से मिलीं शिक्षा निदेशक नवंबर में नियुक्ति का भरोसा

 प्रयागराज, अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूलों के लिए भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मेरिट के अनुसार नवंबर तक नियुक्ति दिए जाने का भरोसा बेसिक शिक्षा निदेशक शुभा सिंह ने दिया है। वह शिक्षा निदेशालय में कई दिनों से धरना दे रहे अभ्यर्थियों से मिलीं।





उन्हें भरोसा दिया कि नवंबर में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक के 1894 पदों के लिए कराई गई परीक्षा का संशोधित परिणाम छह सितंबर को जारी किया था। उसके करीब एक महीने बाद तक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं किए जाने से नाराज अभ्यर्थियों ने शिक्षा निदेशालय में धरना शुरू कर दिया था। मंगलवार को प्रयागराज आईं बेसिक शिक्षा निदेशक शुभा सिंह से अभ्यर्थियों ने निदेशालय परिसर में देर शाम बात की। अभ्यर्थी सीपी सिंह, अमित विश्वकर्मा आदि की बात सुनकर निदेशक ने बताया कि मेरिट तैयार करने, च्वाइस मांगे जाने के साथ कई और जरूरी प्रक्रिया पूरी करनी होती है, जिसमें समय लगता है। उन्होंने कहा कि प्रकरण निदेशालय और शासन के संज्ञान में है। नवंबर में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने के उनके आश्वासन के बाद अभ्यर्थियों ने धरना समाप्त कर दिया. 

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts