Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले शिक्षामित्र एवं शिक्षक,कटेगी एक – एक दिन की सैलरी

 बुलंदशहर: परिषदीय स्कूलों parishadiya school में स्कूल महानिदेशक के आदेश पर बीएसए BSA का निरीक्षण जारी है। बीएसए BSA बीके शर्मा ने खंड शिक्षा अधिकारियों BIO के साथ जहांगीराबाद के बेसिक स्कूलों basic school में निरीक्षण किया।इस दौरान टीम को 40 शिक्षक Teacher और शिक्षामित्र shikshamitra बिना बताए अनुपस्थित मिले।




उन्होंने बताया कि शिक्षकों teachers ने इसके बारे में कोई सूचना information नहीं दी थी। इसके अलावा उपस्थिति पंजिका में भी शिक्षकों teachers के हस्ताक्षर नहीं मिले हैं। बताया क़ि शिक्षकों का 1-1 दिन day का वेतन Vetan रोक दिया है। शिक्षकों teachers को नोटिस देकर जवाब तलब भी कर लिया गया है। बीएसए BSA ने बताया कि बेसिक स्कूलों school में निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा। यदि कोई शिक्षक Teacher बिना बताए अनुपस्थित मिलता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts