Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

युवाओं ने ट्विटर पर हिट हुई योगी की भर्ती नीति

 लखनऊ। योगी सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए तमाम प्रयास कर रही है। बीते साढ़े 5 वर्षों में 1.5 लाख से ज्यादा युवाओं को यूपी पुलिस में अवसर मुहैया कराए गए हैं तो 45 हजार से ज्यादा नई भर्तियां जल्द किये जाने की तैयारी है। सरकार के इन प्रयासों की शनिवार को सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हुई।


RecordRecruitmentUPP टॉप ट्रेंड्स में शुमार हो गया। ट्विटर यूजर्स ने इस हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए योगी सरकार के प्रयासों की तारीफ की। ट्विटर के अनुसार, इस हैशटैग की संभावित पहुंच 100 मिलियन (10 करोड़) लोगों तक हो गई। इसके चलते काफी देर तक यह हैशटैग नंबर-1 पर ट्रेंड करता रहा। यूपी पुलिस ने भी इस हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया कि प्रदेश में बीते 5 वर्ष में 1 लाख 55 हजार 728 भर्तियां की गई हैं। इसमें 22 हजार से अधिक महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती शामिल है। विभिन्न संवर्ग के 18332 नए पदों का सृजन किया गया।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts