देवरिया। जिले में चल रहे 13 कस्तूूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में हुए निरीक्षण में वार्डेन व शिक्षिकाओं की लापरवाही के साथ ही दुर्व्यवस्था की भी पोल खुली है। मौके से पांच शिक्षिकाएं अनुपस्थित मिलीं। इनका एक दिन का वेतन काटने एवं संविदा समाप्ति का नोटिस दिया गया है। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर सोमवार की रात कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। एसडीएम सलेमपुर अरुण कुमार ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय लार के निरीक्षण में वार्डन अर्चना सिंह एवं किरण यादव अनुपस्थित मिली। नामांकित 100 छात्राओं के सापेक्ष 56 ही मौजूद मिलीं। भोजन की गुणवत्ता भी प्रथम दृष्टया अच्छी नहीं मिली। मैन्यू के अनुसार सोमवार को रात्रिकालीन भोजन में खीर नहीं बनी पाई गई। एसडीएम ने साफ-सफाई दुरुस्त करने को निर्देश दिया। एसडीएम भाटपाररानी संजीव उपाध्याय ने बनकटा स्थित विद्यालय के निरीक्षण में पूर्णकालिक शिक्षिका छाया मिश्रा अनुपस्थित मिलीं। भोजन की गुणवत्ता पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। भाटपाररानी स्थित विद्यालय में वहां की चारों शिक्षिकाएं उपस्थित एवं छात्राओं भी 100 के सापेक्ष 78 मौजूद मिलीं। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय टीला-टाली का निरीक्षण नायब तहसीलदार मुकेश वर्मा ने किया। यहां वार्डेन नर्मदा मौर्या व स्निग्धा त्रिपाठी अनुपस्थित मिलीं। विद्यालय में छात्राओं की उपस्थिति पंजीकृत 100 के सापेक्ष 39 ही रहीं।
Tag : up teacher vacancy 2022 in hindi,up primary teacher vacancy 2022,up teacher vacancy latest news,up primary teacher vacancy 2022 latest news,95000 teacher vacancy in up,upcoming teacher vacancy in up 2022-23,up teacher vacancy 2022 official website,up primary teacher salary
एसडीएम देवरिया सदर सौरभ सिंह ने खोराराम स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। यहां चारों अध्यापिका उपस्थित, लेकिन छात्राएं 97 पंजीकृत के सापेक्ष 30 ही मिलीं। रामपुर कारखाना कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में चार पूर्णकालिक शिक्षिकाओं में से दो अवकाश थीं। एसडीएम बरहज गजेंद्र सिंह को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बरहज में निरीक्षण में 66 पंजीकृत छात्राओं में 64 उपस्थित मिली। एसडीएम रुद्रपुर ध्रुव कुमार शुक्ला के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, मिश्रौलिया एवं कोरवा स्थित विद्यालय में व्यवस्था संतोषजनक मिली।
0 تعليقات