झांसी। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने बीएसए के माध्यम से महानिदेशक को विभागीय एप से परेशानी से संबंधित ज्ञापन दिया है। संघ के अध्यक्ष सुनील पांडेय और मंत्री राकेश गुबरेले ने कहा कि शिक्षक अपने व्यक्तिगत मोबाइल में 15-20 विभागीय एप का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसमें से कुछ एप के लिए लैपटॉप या कंप्यूटर का इस्तेमाल करना पड़ता है।
लेकिन कई शिक्षक एंड्रॉयड मोबाइल भी इस्तेमाल नहीं करते तो कई के पास लैपटॉप भी नहीं है। लेकिन कई कार्यशाला में लैपटॉप अनिवार्य कर दिया जाता है। ऐसे में शिक्षक परेशान होते हैं। इस अवसर पर कमलेश परिहार, धीरेंद्र पाल सिंह, मनोज उपाध्याय, राजेंद्र वर्मा, अजय मंगलम, जितेंद्र त्रिपाठी, कृष्ण कुमार रिछारिया, ओम प्रकाश साहू आदि उपस्थित रहे।
0 تعليقات