Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

गोल गप्पे खा रही थी शिक्षामित्र, प्रधानाध्यापक पहुंचे और लगे पीटने, केस दर्ज

 संतकबीरनगर। शहर के गोला बाजार में बुधवार को एक शिक्षामित्र गोल गप्पे खा रही थीं। तभी वहां एक व्यक्ति पहुंचा और महिला को पीटने लगा। अचानक हुए हमले से आसपास के लोग अवाक रह गए। फिर कुछ लोग

आगे बढ़े और महिला को बचाया। पूछताछ करने पर पता चला कि पीटने वाला व्यक्ति प्रधानाध्यापक है और उसी स्कूल में तैनात है, जहां शिक्षामित्र नौकरी करती है। महिला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी प्रधानाध्यापक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


जानकारी के मुताबिक, महिला बघौली क्षेत्र के गांव के परिषदीय विद्यालय में तैनात है। उसकी शादी गोरखपुर में हुई है, जबकि मायका धनघटा क्षेत्र में है। उसका पति किसी दूसरे जिले में एक दवा कंपनी में ठेकेदारी करता है। महिला शहर में किराए का कमरा लेकर अपने तीनों
बच्चों के साथ रहती है। शिक्षामित्र ने पुलिस को बताया है कि आरोपी प्रधानाध्यापक से उसके रिश्ते काफी अच्छे थे। पहले वह विद्यालय के कार्यालय का काम भी कर दिया करती थी। अब उसने कार्यालय का काम करना बंद कर दिया है। इससे प्रधानाध्यापक उससे नाराज रहता है। किसी से बातचीत करते देखता है तो आग बबूला हो जाता है। अनावश्यक उसके ऊपर अधिकार जमाता है। बात न मानने पर मारपीट पर अमादा हो जाता है। पूर्व में भी उसके साथ कई बार दुर्व्यवहार कर चुका है।



जांच में पता चला है कि महिला शिक्षा मित्र और आरोपी प्रधानाध्यापक के रिश्ते पहले अच्छे रहे हैं। आरोपी प्रधानाध्यापक के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर लिया गया - है । - सर्वेश राय, कोतवाल

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts