Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जनपद - लखीमपुर खीरी अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण के फलस्वरूप कार्यमुक्त किये जाने हेतु आवश्यक प्रपत्र

 जनपद - लखीमपुर खीरी


अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण के फलस्वरूप कार्यमुक्त किये जाने हेतु आवश्यक प्रपत्र

1. जनपदीय कार्यमुक्त आदेश (बी०एस०ए० स्तर) - 5 प्रति ।

2. स्थानान्तरण सूची (जिस पृष्ठ पर नाम अंकित हो, हाईलाइट करते हुये ) - 1 प्रति

3. कार्यमुक्ति आदेश ( प्रधानाध्यापक एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी स्तर) - 1 प्रति ।

4. अदेय प्रमाण पत्र (प्रधानाध्यापक एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी स्तर) - 1 प्रति ।

। ।

5. अर्न्तजनपदीय स्थानान्तरण का आनलाइन वाला आवेदन पत्र, साफ छवि में 1 प्रति ।

6. बैंक (वेतन वाला खाता) द्वारा निर्गत अनापत्ति / अदेय प्रमाण पत्र -1 प्रति मूल । 7. शपथपत्र (रु0100 के स्टाम्प पर ) - तथ्यों / अभिलेखों की सत्यता स्थानान्तरित जनपद में वरिष्ठता सूची में सबसे कनिष्ठ होने पूर्व में अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण का लाभ न लेने सम्बन्धी उल्लेख। मूल प्रति में

8. आनलाइन आवेदन में प्रयुक्त पहचान पत्र । स्व प्रमाणित 9. भारांक सम्बन्धी समस्त आवश्यक प्रमाण पत्र - (यदि भारांक लिया हो तो)

10. नियुक्ति पत्र की छायाप्रति । - स्व प्रमाणित

11. कार्यभार ग्रहण आख्या की छायाप्रति । स्व प्रमाणित 12. पदोन्नति/स्थानान्तरण आदेश की छायाप्रति । स्व प्रमाणित

13. पदोन्नति / स्थानान्तरण कार्यभार ग्रहण आख्या स्व प्रमाणित

14. विभागीय कार्यवाही सम्बन्धी पत्र (यदि कोई वर्तमान में गतिमान हो तो)


नोटः- पत्रावली 3 प्रतियों में तैयार की जायेगी ( एक प्रति खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संरक्षित रखने हेतु, दूसरी प्रति सम्बन्धित की तथा तीसरी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय हेतु ) जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय हेतु तैयार की जानी वाली पत्रावली में जनपदीय कार्यमुक्ति आदेश की 5 प्रतियाँ एक ही पत्रावली लगेंगी, जो बी०एस०ए० कार्यालय में जमा होगी । सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने स्तर से कार्यमुक्त करते समय एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखेंगे एवं एक प्रति सम्बन्धित शिक्षक/शिक्षिका अपने पास सुरक्षित रखे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts