अन्तः जनपदीय स्थानान्तण वाले ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में जमा करें निम्न दस्तावेज
कृपया सचिव, उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पत्रांक / बे0शि0प0 / 10009-10180/2023-24 दिनांक
06.06.2023 का सन्दर्भ ग्रहण करें, जिसके द्वारा उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्राधीन प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक
विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक / शिक्षिकाओं के शाश्वत पारस्परिक अन्तः जनपदीय स्थानान्तण हेतु ऑनलाइन आवेदन करने का निर्देश दिया गया हैं।
अस्तु जनपद प्रतापगढ़ में संचालित परिषदीय प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शाश्वत पारस्परिक
अन्तः जनपदीय स्थानान्तण हेतु ऑनलाइन आवेदन करने वाले शिक्षकों को निर्देशित करें कि वह निम्नांकित पत्राजात सहित अपने ऑनलाइन आवेदन की एक प्रति अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में जमा करें।
1- ऑनलाइन आवेदन पत्र ।
2- स्वप्रमाणित नियुक्ति पत्र ।
3- यदि पदोन्नति हुयी हैं तो स्वप्रमाणित पदोन्नति आदेश की प्रति ।
4- फोटो युक्त पहचान के प्रकार की स्वप्रमाणित प्रति जो ऑनलाइन आवेदन में भरा गया है
5- शाश्वत पारस्परिक अन्तः जनपदीय स्थानान्तण हेतु सहमति पत्र की प्रति
0 تعليقات