प्रयागराज । परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के अंतर जनपदीय पारस्परिक तबादले की प्रक्रिया लाइव करने की तैयारी परिषद कर रहा है। हालांकि, इसके लिए परिषद की तरफ से अलग से आदेश अभी दिया जाना है। उधर, तीन दिन से अंतर जनपदीय तबादले की वेबसाइट ठप रही। वेबसाइट किसी तरह चालू तो हुई, लेकिन शिक्षकों को पारस्परिक तबादले के लिए अभी इंतजार करना होगा।
सचिव प्रताप सिंह बघेल की तरफ से सोमवार को जारी पत्र में सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को लिखा गया है कि अंतर जनपदीय पारस्परिक तबादले के लिए पोर्टल विकसित करने की प्रक्रिया चल रही है। इसको लाइव करने के लिए अलग से निर्देश दिए जाएंगे।
परिषदीय शिक्षकों के अंतर जनपदीय तबादले की वेबसाइट ठीक से काम नहीं कर रही है। इसके कारण ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होने के तीन दिन बाद भी हजारों शिक्षक परेशान हैं।
0 تعليقات