प्रतापगढ़। अंर्तजनपदीय तबादले में शामिल 69,000 शिक्षक भर्ती के अध्यापकों के कार्यमुक्त करने पर रोक लगने से अपने गृह जनपद जाने की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। तबादला सूची में शामिल शिक्षक यह जानने के लिए परेशान दिखे कि शासन ने उन्हें कार्यमुक्त करने पर क्यों रोक लगाया है। हालांकि अफसर उनकी समस्या का निराकरण नहीं कर पाए।
जिले के 159 शिक्षकों का तबादला गैरजनपद के लिए हुआ है। इनमें से अधिकांश शिक्षकों की भर्ती 69,000 शिक्षक भर्ती में हुई थी। गैर जनपद से आकर जिले में नौकरी करने वाले शिक्षकों को पांच साल बाद अपने गृहजनपद जाने के लिए जब तबादला सूची जारी हुई तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था.
मगर शासन ने अचानक आदेश जारी करके इन शिक्षकों के
कार्यमुक्त होने पर रोक लगा दी है। बीएसए कार्यालय पहुंचने वाले शिक्षक यह जानने का प्रयास करते रहे कि कार्यमुक्त करने पर शासन ने रोक क्यों लगाई है।
0 تعليقات