Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सोफे पर योगी के मंत्री, जमीन पर फरियादी शिक्षक, वायरल फोटो पर स्वतंत्र देव सिंह हुए ट्रोल

 उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह एक शख्स की फरियाद सुनते नजर आ रहे हैं। फोटो में स्वतंत्र देव सिंह सोफे पर बैठे हुए हैं, आस पास अन्य लोग भी मौजूद हैं लेकिन एक शख्स घुटने के बल जमीन पर बैठकर स्वतंत्र देव सिंह के सामने हाथ जोड़े हुए दिखाई दे रहा है।

स्वतंत्र देव सिंह का फोटो हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर यह फोटो तेजी से वायरल हो रहा है। योगी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के सामने हाथ जोड़कर जमीन पर बैठा शख्स एक शिक्षक बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, शिक्षक अपनी सैलरी रोके जाने से परेशान था, वह मंत्री के सामने अपनी फरियाद लेकर पहुंचा था और हाथ जोड़कर उनके सामने बैठ गया। वहीं स्वतंत्र देव सिंह आराम से सोफे पर बैठे दिखाई दे रहे हैं.।

वायरल फोटो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

ट्विटर पर एक यूजर ने तस्वीर शेयर कर लिखा, “सोफे पर बैठे मंत्री स्वतंत्र देव सिंह हैं, नीचे बैठ कर मिन्नत करने वाले तदर्थ शिक्षक राजेश कुमार पांडेय हैं। शिक्षक अपनी रुके हुए 1 साल के वेतन के लिए फरियाद लेकर हाथ जोड़े हुए नीचे बैठे हैं। मंत्री जी अपने आपको भगवान समझ रहें है शिक्षकों का इस तरह से अपमान क्यों हो रहा है मंत्री जी?”

ममता त्रिपाठी ने लिखा, “सामंती ठसक के साथ सोफे पर पसरे यूपी के कद्दावर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह हैं। हाथ जोड़े हुए फरियादी माध्यमिक शिक्षा के तदर्थ शिक्षक राजेश कुमार पांडे हैं जो स्वतंत्र देव सिंह के चरणों में गिरकर अपनी जीविका के लिए मन्नत और याचना कर रहे हैं लेकिन मंत्री जी का “अहंकार” देखिए शिक्षक की कितनी इज्जत करते हैं वो।”

अंशुमान ने लिखा, ‘यह कोई आम फरियादी नहीं है बल्कि माध्यमिक शिक्षा के तदर्थ शिक्षक राजेश कुमार पांडे है। जो मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के चरणों में गिरकर अपनी जीविका के लिए मन्नत और याचना कर रहे हैं लेकिन मंत्री जी का अपना स्वैग है।’ सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने स्वतंत्र देव की इस वायरल तस्वीर को लेकर आलोचना की है।

बता दें कि स्वतंत्र देव सिंह उत्तर प्रदेश सरकार में सिंचाई और जल संसाधन मंत्री हैं। हालांकि वायरल हो रही तस्वीर कब और कहां की है, इससे जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई हैं।


إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts