Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

NAT परीक्षा के संबंध में

 समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा, ARPs तथा केजीबीवी वार्डेन एवं शिक्षक कृपया ध्यान दें - ‘‘निपुण भारत मिशन‘‘ के प्रभावी क्रियान्वयन एवं त्रैमासिक लक्ष्यों

की प्राप्ति तथा शासन स्तर से प्राप्त निर्देशों के क्रम में KGBV के कक्षा 6 से 8 की सभी बालिकाओं का सरल ऐप के माध्यम से निपुण असेसमेंट टेस्ट (NAT) किया जाना है। उक्त परीक्षा के सफल करियान्वयन हेतु सभी जनपद के समस्त केजीबीवी वार्डेन एवं शिक्षकों के उपयोगार्थ NIPUN Assessment Test सम्बन्धी निर्देश एवं 'सरल ऐप' के प्रभावी सञ्चालन को समझने के लिए राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा यूट्यूब लाइव का आयोजन किया जा रहा है।




दिनांक : 11 जुलाई, 2023 समय: 2:30 PM-4 PM उक्त यू ट्यूब सेशन में उपर्युक्त जनपदों के समस्त जिला समन्वयक बालिका शिक्षा, ARPs तथा केजीबीवी वार्डेन एवं शिक्षकों की समय से प्रतिभागिता अनिवार्य है। इस मैसेज का सभी WhatsApp group पर प्रचार करें एवं इस लिंक से जुड़ें: https://bit.ly/NATKGBVTrainingYTLiveJuly2023 आज्ञा से, महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts