राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बेसिक शिक्षा परिषद सचिव को पत्र भेजकर 31 दिसंबर से पहले बेसिक शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया पूरी करने की मांग की है। संघ के प्रदेश महामंत्री भगवती सिंह ने कहा है कि 31 तक पदोन्नति न होने पर शिक्षकों का नुकसान होगा।
वहीं 69000 शिक्षक भर्ती में चयनित बीएड शिक्षकों को जल्द ब्रिज कोर्स कराने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों को इनको दो साल में कोर्स कराना था लेकिन कई साल बीतने के बाद भी यह इसे नहीं पूरा कर सके।
0 تعليقات