प्रयागराज। केंद्र एवं राज्य सरकार के कर्मचारी जनवरी-2024 से महंगाई भत्ता (डीए) और पेंशनर्स महंगाई राहत (डीआर) में चार फीसदी की वृद्धि के लिए तैयार रहें। विशेषज्ञों ने उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर इस बढ़ोतरी का आकलन किया है। डीए और डीआर में चार फीसदी की बढ़ोतरी के पूरे आसार हैं।
वर्षों से डीए वृद्धि का सटीक आकलन कर रहे एजी ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी एवं पूर्व स्टॉक एनालिस्ट अनुराग सिंह के अनुसार जनवरी 2024 से डीए में चार फीसदी वृद्धि की पूरी संभावना है। जनवरी-2023 से नवंबर-2023 तक प्रतिमाह जारी ₹900 उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर विशेषज्ञों ने किया आकलन
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर कर्मचारियों के डीए और पेंशनरों के डीआर में चार फीसदी की वृद्धि होनी चाहिए।
हरिशंकर तिवारी बताते हैं कि अगर दिसंबर का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक नौ अंक कम होता हैं तो डीए बढ़ोतरी तीन फीसदी तक सीमित हो जाएगी और सूचकांक 23 अंक बढ़ता है तो डीए में पांच फीसदी की बढ़ोतरी होगी, लेकिन एक माह में सूचकांक में इतनी कमी या वृद्धि संभव नहीं है और पूर्व में ऐसा कभी हुआ भी नहीं है। ऐसे में चार फीसदी डीए बढ़ोतरी की संभावना प्रबल है।
इस बढ़ोतरी से केंद्र सरकार के तकरीबन 50 लाख कर्मचारियों, 65 लाख पेंशनरों, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को भी लाभ मिलेगा। हालांकि, इसका भुगतान अप्रैल- 2024 से पहले होने की उम्मीद कम है लेकिन यह जनवरी-2024 से ही देय होगा। यानी कर्मचारियों को एरियर सहित डीए वृद्धि का लाभ मिलेगा। उदाहरण के तौर पर अगर अप्रैल माह के वेतन के साथ भुगतान शुरू होता है तो जनवरी, फरवरी एवं मार्च का एरियर मिलेगा।
0 تعليقات