Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

न्यायिक अधिकारियों को सेवानिवृत्ति के बाद अब वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा

 सेवानिवृत्ति के दूसरे दिन वेतन वृद्धि का लाभ न्यायिक अधिकारियों को मिलेगा। इससे सेवानिवृत्त न्यायिक अधिकारियों की पेंशन बढ़ जाएगी। प्रदेश सरकार ने द्वितीय राष्ट्रीय न्यायिक वेतन आयोग की सिफारिश पर न्यायिक अधिकारियों को सेवानिवृत्ति के दूसरे दिन वेतन वृद्धि का लाभ पेंशन के रूप में देने का आदेश जारी कर दिया है।


न्यायाधीश पीवी रेड्डी की अध्यक्षता में गठित द्वितीय राष्ट्रीय न्यायिक वेतन आयोग ने पेंशन, पारिवारिक पेंशन, ग्रेच्युटी आदि पर संस्तुतियां दी थीं। प्रदेश सरकार ने पिछले साल दिसंबर में आयोग की संस्तुतियां लागू करने का निर्णय लिया। प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी (नियुक्ति) न्यायिक अधिकारियों की सेवानिवृत्ति के दूसरे दिन वेतन वृद्धि का लाभ देने का आदेश जारी किया।


उत्तर प्रदेश सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ यादव ने बताया कि न्यायिक अधिकारियों के लिए बनाए गए आयोग ने कई सिफारिशें की हैं। प्रदेश सरकार के ताजा आदेश में न्यायिक अधिकारियों की सेवानिवृत्ति के अगले दिन वेतन वृद्धि का लाभ पेंशन में देने की घोषणा की गई है, लेकिन यह फायदा दो लाख 24 हजार 100 तक वेतन पाने वाले अधिकारियों को ही मिलेगा।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts