Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षक और शिक्षामित्र मिले अनुपस्थित

 झांसी। खंड शिक्षा अधिकारी BEO मऊरानीपुर ने बुधवार को विद्यालयों Vidalaya का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें एक स्कूल बंद मिला, तो जबकि अन्य स्कूलों school से शिक्षक और शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले।एबीएसए ABSAको निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय Vidalaya गांधीगंज मऊरानीपुर बंद मिला। स्कूल के गेट पर ताला लटका था।





इस पर एबीएसए ABSA ने शिक्षक का वेतन रोकने की संस्तुति की। वहीं, कंपोजिट विद्यालय घाटकोटरा में एक शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय पुरवा में एक शिक्षक व एक शिक्षामित्र, जूनियर विद्यालय भंडरा में एक शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय खिलारा में दो शिक्षक व एक शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। बीईओ BEO प्रसून जैन के मुताबिक सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं, बंद मिले विद्यालय Vidalaya Vidalaya के शिक्षक का वेतन रोका जाएगा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय Vidalaya की साफ-सफाई एवं पढ़ाई सुचारू रूप से कराने के निर्देश दिए

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts