लखनऊ। प्रदेश में अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के तदर्थ शिक्षकों ने रविवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से उनके आवास पर मिलकर सेवा बहाली की मांग की।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों की सेवा समाप्ति के नौ नवंबर 2023 के शासनादेश को को वापस लेने व सेवा बहाली के लिए आदेश जारी करने की मांग की।तदर्थ शिक्षकों ने उन्हें बताया कि 20-22 साल की सेवा और काफी उम्र होने पर हमारी सेवाएं शासन ने समाप्त कर दी है। इस असंवेदनशील निर्णय से हमारे सामने अपने परिवार को चलाने का भी संकट खड़ा है।
इस पर उपमुख्यमंत्री ने तदर्थ शिक्षकों के बारे में पूरी जानकारी ली जल्द इस मामले में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सकारात्मक निर्णय होने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में रविंद्र सिंह, इंद्रनील सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, उदय प्रताप सिंह, संजय सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, विनोद पांडेय आदि शामिल थे। ब्यूरो
0 تعليقات