Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने से बचें शिक्षक

 कन्नौज। लोकसभा चुनाव के दौरान शिक्षकों को सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करने से पहले एहतियात करना होगा।

अगर उन्होंने किसी भी तरह का सियासी या आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की तो वह कार्रवाई के दायरे में आ सकते हैं।

इसके लिए बाकायदा शिक्षा विभाग ने आदर्श आचार संहिता का पालन करने से जुड़ा निर्देश भी जारी किया है। डिजिटल युग में अमूमन लोग सोशल मीडिया पर विचार साझा करते रहते हैं। कई बार आपत्तिजनक बातें भी साझा कर दी जाती हैं। लोकसभा चुनाव है, ऐसे में आयोग के निर्देश पर सभी की

निगरानी की जा रही है। इसी के मद्देनजर शिक्षा विभाग से जुड़े शिक्षकों व कर्मचारियों को भी एहतियात बरतने को कहा गया है।

बीएसए उपासना रानी वर्मा ने इसी के मद्दनेजर बाकायदा एक एडवाइजरी भी जारी की है। इसमें आदर्श आचार संहिता लागू होने की ओर ध्यान देते हुए इसका पालन जरूरी बताया है।

उन्होंने बताया है कि सोशल मीडिया पर होने वाली सभी पोस्ट की निगरानी की जा रही है। अगर किसी ने किसी भी तरह का सियासी या आपत्तिजनक, समर्थन या विरोध में पोस्ट डाली तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts