प्रयागराज। प्रतियोगी छात्रों ने दो साल से लंबित भर्ती टीजीटी पीजीटी भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाने और मंडल स्तरीय परीक्षा कराए जाने की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का घेराव किया। साथ ही आयोग के सचिव को ज्ञापन सौंपा।
छात्रों ने कहा कि टीजीटी/पीजीटी भर्ती परीक्षा का दो साल से इंतजार कर रहे हैं। अब नए विज्ञापन के इंतजार में अभ्यर्थी नहीं बैठ सकते। ऐसे में दो साल से लंबित पड़ी भर्ती में टीजीटी पीजीटी के खाली पड़े तकरीबन 25 हजारों पदों को शामिल किया जाए। घंटों चले प्रदर्शन के बाद अभ्यर्थियों ने आयोग के उपसचिव शिवजी मालवीय और नव किशोर के माध्यम से सीएम को संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया।
प्रतियोगियों ने परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों, एडेड उच्च प्राथमिक विद्यालयों, संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों, अल्पसंख्यक विद्यालयों में सभी रिक्त पदों को तत्काल विज्ञापित करने की भी मांग की। घेराव और प्रदर्शन में युवा मंच प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह, प्रतियोगी छात्र प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष शीतला प्रसाद ओझा समेत जय प्रकाश यादव, रवींद्र पांडेय, शैलेश चौबे, रोहित सिंह आदि शामिल रहे।
0 تعليقات