मड़ियाहूं, जौनपुर। अपना दल (एस) पार्टी के विधानसभा मड़ियाहूं की मासिक बैठक जमालापुर बाजार में स्थित कावेश्वर हनुमान मंदिर के परिसर में हुई जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष सभाजीत पटेल ने किया।
बैठक के मुख्य अतिथि राजनाथ पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष बौद्धिक मंच रहे जहां संचालन जोन अध्यक्ष कन्हैया लाल पटेल ने किया। इस मौके पर पपस्थित लोगों के बीच मुख्य अतिथि राजनाथ पटेल ने कहा कि 69000 शिक्षक भर्ती के मामले पर अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने आरक्षण में हुई गड़बड़ी पर शुरुआत से ही रोक लगाने की आवाज उठती आई हैं। उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत भी किया है। साथ ही चेतावनी भ दिया कि जब तक शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों के साथ न्याय नहीं होगा तब तक अपना दल (एस) पार्टी पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने आगे कहा कि आगामी जिला पंचायत चुनाव में अपना दल सभी जिला पंचायत वार्डों में पार्टी कार्यकर्ता को चुनाव लड़ाएगी। इसके लिए सभी अपने क्षेत्र में जुड़ जायं। साथ ही उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अपने विचारों को भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सार्जन पटेल, अभिषेक चौरसिया, जितेंद्र गुप्ता, शेरेहिंद पटेल, रवि गुप्ता, प्रमोद पटेल, त्रिभुवन पटेल, इं. कौशिक पटेल, सचिन पटेल, बचाऊ पटेल, अजय कुमार, विजय पटेल, राधेश्याम पटेल, अशोक पटेल, पंकज पटेल, हौसिला पटेल, डॉ नागेंद्र पटेल, अखिलेश पटेल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 تعليقات