Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान का मुद्दा गरमाया, बीएसए से मिले शिक्षक

 गोंडा: 12460 शिक्षक भर्ती के तहत नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों के वेतन भुगतान का मुद्दा गरमाता जा रहा है। मंगलवार को शिक्षकों के प्रदर्शन के बाद बुधवार को एक बार फिर से शिक्षक कार्यालय पहुंचे और बीए‌सए अतुल तिवारी से मिलकर सत्यारन सूची जारी करने की मांग की। बीएसए ने शिक्षकों को सत्यापन सूची सार्वजनिक करने और दो दिन के भीतर वेतन भुगतान आदेश जारी करने का भरोसा दिलाया है। 

12460 शिक्षक भर्ती के तहत नियुक्ति पाने वाले 641 शिक्षकों के अभिलेखों को सत्यापन की कार्रवाई अभी अधर में हैं। स्कूलों में तैनाती के चार महीने बीतने के बाद अब तक सिर्फ 15 शिक्षकों के वेतन भुगतान का आदेश जारी हो सका है। बाकी के शिक्षकों का वेतन सत्यापन के अभाव में अटका है। मंगलवार को प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर वेतन भुगतान की मांग उठाई थी। बुधवार को एक बार फिर से प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनय तिवारी के साथ शिक्षक बीएसए कार्यालय पहुंचे और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल तिवारी से मुलाकात की और शिक्षकों के अभिलेखों के सत्यापन की सूची को सार्वजनिक करने की मांग की।  संघ की मांग पर बीएसए ने अब तक प्राप्त सत्यपनों की सूची जारी करने का निर्देश पटल सहायक को दिया है । बीएसए ने अगले दो दिन में वेतन आदेश निर्गत करने का भरोसा भी शिक्षक नेताओं को दिया है‌। 

इस अवसर पर महामंत्री उमाशंकर सिंह, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष/ब्लॉक  अध्यक्ष रुपईडीह अवधेश त्रिपाठी, जिला कोषाध्यक्ष/ब्लॉक अध्यक्ष इटियाथोक अखिलेश शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार शुक्ला, जिला संयुक्त मंत्री/ब्लॉक अध्यक्ष तरबगंज बलवंत सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष मनकापुर अंगद प्रसाद, ब्लॉक अध्यक्ष परसपुर विपिन सिंह,  ब्लॉक अध्यक्ष कटरा बाजार मुरली मनोहर शुक्ला, जिला संयुक्त मंत्री/ब्लॉक अध्यक्ष मुजेहना कुलदीप पाठक, ब्लॉक अध्यक्ष वजीरगंज अवनीश पांडेय, मंत्री इटियाथोक चंद्र प्रकाश वर्मा, मंत्री रुपईडीह राजेश तिवारी, वरिष्ट उपाध्यक्ष वजीरगंज कन्हैया लाल मौर्य, ब्लॉक संयोजक झंझरी अनुपम पांडेय, उपाध्यक्ष मुजेहना सुजीत त्रिपाठी, जिला लेखाकार देव प्रभाकर पाण्डेय, जिला सहायक लेखाकार संदीप त्रिपाठी, मंत्री परसपुर प्रमोद द्विवेदी, जितेंद्र कुमार, प्रवीण जयसवाल, वीरेंद्र वर्मा,   मोहम्मद साहवेज, मोहम्मद शादाब, पंकज गौतम, सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts