शहर के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले युकेजी के छात्र को टॉर्चर करने के मामले में बुधवार को वेसिक शिक्षा अधिकारी (वीएसए) ने जांच के वाद ऐक्शन लिया। उन्होंने आरोपी को नौकरी से निकालने के आदेश दिया। वेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्रशासन को छात्र के साथ मारपीट करने वाली कोऑर्डिनेटर की सेवाएं समाप्त करने के निर्देश दिए।
वेसिक शिक्षा अधिकारी ने बुधवार को मामले की जांच की। जांच में पता चला
कि यूकेजी के छात्र के स्थान पर चौथी क्लास के छात्र के साथ मारपीट कर उसे प्रताड़ित किया गया। जांच में स्कूल प्रशासन के पास प्राथमिक और जूनियर क्लास संचालित करने की मान्यता भी नहीं पाई गई। स्कूल प्रशासन को कारण
वताओ नोटिस जारी किया गया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने दो खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ बुधवार को स्कूल पहुंचकर मामले की जांच की। वेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने वताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में यूकेजी का छात्र आराम से बैठा हुआ है, लेकिन चौथी कक्षा के छात्र आदित्य के साथ कोऑर्डिनेटर ने मारपीट करते हुए उसे करंट लगने की धमकी दी थी। यह सरासर शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन है। इससे छात्र की ग्रोथ रुकने की संभावना रहती है।
0 تعليقات