इंदौर । शहर में 'ग्रेट इंडियन लर्निंग फेस्टिवल' का आगाज शुक्रवार से हुआ। डेली कॉलेज में देशभर के कई स्कूल्स से स्टूडेंट्स और जाने-माने वक्ता पहुंच रहे रहे हैं।
मुख्य अतिथि ब्रिटिश हाईकमिश्नर एलेक्स एलिस थे। विशिष्ट अतिथि बतौर बच्चों के कल्याण के लिए समर्पित संस्था के संस्थापक लॉब्सँग फुन्सुक थे। उन्होंने स्टूडेंट्स के समुचित शारीरिक
और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर अपने अनुभव साझा किए। चुनौतियों का डटकर सामना करने पर बल देते हुए वे बोले कि खुशियों से भरा माहौल ही स्टूडेंट्स के सर्वांगीण विकास में मदद करता है।
0 تعليقات