Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आरओ-एआरओ पेपर लीक मामले में अर्पित से फिर होगी पूछताछ

 प्रयागराज। आरओ-एआरओ पेपर लीक मामले में पूर्व प्रधानाचार्य पारुल सोलोमन की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। एसटीएफ अब कौशाम्बी जेल में अर्पित विनीत यशवंत से फिर से पूछताछ कर सकती है। बिशप जॉनसन गर्ल्स कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्य पारुल सोलोमन की गिरफ्तारी के बाद से कॉलेज के अन्य करीबी कर्मचारियों में खलबली मची है।

जांच में पता चला है कि अर्पित विनीत यशवंत कॉलेज का नियमित कर्मचारी नहीं था, फिर भी पूर्व प्रधानाचार्य पारुल सोलोमन ने परीक्षा की पूरी जिम्मेदारी उसे सौंपी थी। इससे संबंधित भी अर्पित से पूछताछ की जा सकती है।


सवाल यह भी है कि कॉलेज का कोई अन्य कर्मचारी तो पेपर लीक प्रकरण में शामिल नहीं था। इसके अलावा बैंक खाते में हुए लेनदेन पर भी विस्तार से पूछताछ की जा सकती है। आखिरकार, अर्पित के पास रकम कहां से आती थी और उसकी कमाई का स्रोत क्या था। ईडी ने एसटीएफ से अर्पित के बैंक खातों का विवरण मांगा है और विवरण मिलने के बाद ईडी अर्पित पर भी शिकंजा कस सकती है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts