लखनऊ। उप्र. प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले शिक्षामित्रों ने बृहस्पतिवार को अजीविका रैली निकाली और ईको गार्डन में प्रदर्शन किया। शिक्षामित्रों को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला ने मुख्यमंत्री से नियमित करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि कम मानदेय में शिक्षामित्रों को घर चलाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सरकार जरूरी निर्णय ले। पूर्व में मानदेय बढ़ाने का आश्वासन मिला था, लेकिन आजतक कोई निर्णय नहीं हुआ है। प्रदर्शन में महामंत्री सुशील कुमार, गाजी इमाम आला, श्यामलाल यादव, रमेश मिश्रा, श्रीराम द्विवेदी, श्याम मिश्रा समेत बड़ी संख्या में शिक्षामित्र शामिल हुए।
0 تعليقات