*FAQ:क्या समायोजन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी?*
*ANS:* अगर सही बिंदुओं पर संघर्ष हो तब या तो ये समायोजन पूरा नहीं होगा या फिर *सालों साल से लंबित ups ht पदोन्नति हेतु वरिष्ठता सूचियां और tet नॉन tet विवाद का हल हो जाएगा।*
पदोन्नति में आरक्षण के कारण जनपदीय वरिष्ठता सूची अधिकतर जिलों में विवाद ग्रस्त हैं जिनके संबंध में न्यायालय में वाद विचाराधीन है और यही कारण देकर वर्षों से HTUPS पद पर पदोन्नति नहीं हुई।
अब किस फार्मूले से रातों रात वरिष्ठता डिसाइड करके कनिष्ठ का समायोजन किया जा सकता है!??
इस बिंदु पर संघर्ष करने पर या तो आम सहमति वाली वरिष्ठता सूची जारी होगी और आगे पदोन्नति होगी या फिर समायोजन प्रक्रिया पुनः ठंडे बस्ते में जाएगी।
दूसरा एक बिंदु टेट नॉन टेट विवाद, यदि जनपदीय पूल में से सरप्लस HTPS को आगे की नीति में ATUPS पद पर समायोजित किया जाएगा तब फिर यह स्पष्ट तय करना जरूरी होगा कि प्राइमरी वाले बिना जूनियर tet के जूनियर में जा सकते या नहीं.. क्योंकि अगर समायोजन में जा सकते तो पदोन्नति में भी जा सकते।
इसके अलावा फिर छात्र संख्या का आधार, कनिष्ठ का ही क्यों हो वरिष्ठ का क्यों नहीं..
आदि मुद्दों पर भी विभिन्न हितधारकों द्वारा लड़ाई लड़ी जाना संभावित है।
अतः समायोजन *दूसरे चरण* की राह बिल्कुल आसान नहीं होने जा रही है। महत्त्वपूर्ण यह भी है कि *जहां मंशा हो, वहां सब मुमकिन है।*
0 تعليقات