🔯 _साथियों जैसा आप सबको ज्ञात है आज अपने मामले की सुनवाई सम्भावित थी । इस हेतु टीम अपने दोनों सर्वश्रेष्ठ टॉप सीनियर अधिवक्ता पैनल और सम्पूर्ण AOR पैनल के साथ मामले की सुनवाई हेतु सर्वोच्च न्यायालय में बहस की तैयारी के साथ उपस्थित थी ।।_
*🔯 लंच बाद हमारे AORs के माध्यम से टीम को सूचना प्राप्त हुई कि आरक्षित वर्ग के AOR मंदीप कालरा जी द्वारा उपर्युक्त मामले का उल्लेख आज अपराह्न 2.00 बजे किया जाएगा तथा अगले सप्ताह तत्काल सूचीबद्ध करने की प्रार्थना की जाएगी (अनुमानतः टॉप ऑफ़ the बोर्ड) क्योंकि आइटम नम्बर 32 की सुनवाई के कारण तथा अपराह्न 3.00 बजे निर्धारित विशेष पीठ के कारण यह मामला सुनवाई तक नहीं पहुंच पाएगा । इसके बाद टीम की तरफ से उपस्थित अधिवक्ता पैनल के द्वारा बेंच को केस की अतीत में हुई प्रगति के विषय मे सूचित किया गया ।*
`🔯 उक्त प्रकरण के बाद बेंच के द्वारा मामले की सुनवाई के लिए अगली तिथि आने वाले बुधवार 27 नवंबर नियत की गई, जिसपर आरक्षित वर्ग की तरफ से उपस्थित अधिवक्ता द्वारा सिब्बल सर के सम्भवतः अनुपस्थिति रहने का हवाला देते हुए अगले सप्ताह हेतु अनुरोध किया गया जिसपर बेंच ने कहा फिलहाल 27 रखते हैं उस दिन तय करेंगे जैसी परिस्थिति रहेगी ।।`
*`🔯 साथियों आपका मैटर अब HON'BLE MR. JUSTICE DIPANKAR DATTA And HON'BLE MR. JUSTICE PRASHANT KUMAR MISHRA की ही बेंच में 27 नवम्बर 2024 को लगा हुआ है । टीम आज भी अपने पूरे हिस्से की पूरी तैयारी और पूरे पैनल के साथ सर्वोच्च न्यायालय में मौजूद थी । आने वाली सुनवाई में भी टीम के अपने हिस्से के पूरे प्रयास पूर्ण ईमानदारी के साथ करते दिखेगी ।`*
*_🔯 साथियों केस के हित में जिन टीमो द्वारा अपने सीनियर अधिवक्ता की ब्रीफिंग हेतु सहमति प्रदान की गई है उनके भी सुझावों को टीम द्वारा अपने पैनल के ब्रीफिंग में सम्मिलित किया गया है । कुछ अन्य टीमो से अलग हुए साथियों द्वारा भी कुछ एक बिंदु अधिवक्ताओं के माध्यम से रखवाने और विपक्ष के अधिवक्ताओं के सबमिशन में मेंशन एक आदेश के सम्बंध में कुछ सुझाव साझा किए थे जिसको टीम के अधिवक्ताओं के साथ साझा कर लिया गया था । आगे आने वाली सुनवाइयों में भी केस हित मे अपनी टीम से एवं अन्य किसी भी टीम से जुड़े साथियों के सुझावों का स्वागत रहेगा ।।
🔯 कुछ साथियों द्वारा टीम को सुझाव प्राप्त हुआ कि अधिवक्ता पैनल में डेट के महत्व को देखते हुए कटौती पर विचार किया जाए लेकिन दोस्तो आप स्वयं देखते हैं सुनवाई की सुबह तक किसी के द्वारा भी ये स्पष्ट नहीं होता है कि किसके तरफ से कौन सीनियर उपस्थित होगा, या कोई नहीं उपस्थित रहेगा ।
ऐसे में जब तक टेकअप नहीं हो रहा है केस कोई भी वाहवाही ले ले लेकिन आप स्वयं सोचिए किसी भी तिथि पर यदि विपक्ष पूरी तैयारी के साथ उतर गया और हमारी तरफ से कोई कमी रह गई तो सिवाय पछताने के कुछ हाथ नहीं आएगा ।* इसलिए कुछ धन बचाने के क्रम में पूरे कैरियर को दांव पर लगाना उचित नहीं है ।
उस से बेहतर है हम आप अपनी सैलरी से 1200-1000 ₹`निकालकर अलग ही गुल्लक में डालकर रख लें और जब आर्थिक सहयोग की आवश्यकता प्रतीत हो टीम को प्रदान करके और मजबूती के साथ अपनी नौकरी का बचाव करें ।।
*`★सँयुक्त लीगल टीम 69000★`*
0 تعليقات