प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) के नवनियुक्त अध्यक्ष कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित बैठक में आयोग की आगामी भर्ती परीक्षाओं को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में यह तय किया गया कि अब आयोग की सभी भर्ती परीक्षाएं वार्षिक परीक्षा कैलेंडर के आधार पर आयोजित की जाएंगी, ताकि परीक्षाओं में अनावश्यक विलंब से बचा जा सके।
आयोग ने स्पष्ट किया है कि शीतावकाश के बाद, नए वर्ष में आयोग के पुनः खुलने पर परीक्षाओं की तिथियां घोषित किए जाने की संभावना है।
UP TET परीक्षा को लेकर क्या है स्थिति?
बैठक में स्थगित की गई शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET) को लेकर भी चर्चा की गई। आयोग स्तर पर यह विचार किया जा रहा है कि—
-
📅 UP TET का आयोजन मई के मध्य में कराया जाए
-
यदि कोई प्रशासनिक या तकनीकी बाधा नहीं आई, तो
-
17 एवं 18 मई को परीक्षा कराई जा सकती है
हालांकि, आयोग की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है।
TGT–PGT परीक्षाओं पर भी फोकस
बैठक में परीक्षा नियंत्रक को निर्देश दिए गए कि—
-
TGT एवं PGT भर्ती परीक्षाओं
-
तथा UP TET परीक्षा
तीनों के लिए तिथियों पर विचार कर एक समन्वित परीक्षा कार्यक्रम तैयार किया जाए।
इसके लिए परीक्षा नियंत्रक को—
-
अन्य भर्ती संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित करने,
-
उनके परीक्षा कैलेंडर का अध्ययन करने,
-
तथा परीक्षा तिथियों में टकराव से बचने
के निर्देश दिए गए हैं।
परीक्षा केंद्र चयन और व्यवस्थाओं पर जोर
आयोग के सदस्यों ने यह भी कहा कि—
-
परीक्षा केंद्रों के चयन का एक व्यवस्थित प्रारूप तैयार किया जाए
-
अन्य भर्ती एजेंसियों की कार्यप्रणाली को ध्यान में रखते हुए
-
आयोग के समक्ष प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए
इसका उद्देश्य परीक्षाओं को सुचारु, समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराना है।
निष्कर्ष
UPESSC की इस बैठक से यह संकेत मिला है कि—
-
आयोग अब निश्चित परीक्षा कैलेंडर की दिशा में आगे बढ़ रहा है
-
TET, TGT और PGT जैसी महत्वपूर्ण परीक्षाओं को लेकर
-
अभ्यर्थियों को जल्द ही स्पष्ट समयसारिणी मिल सकती है
अब सभी की निगाहें शीतावकाश के बाद जारी होने वाली आधिकारिक परीक्षा तिथियों पर टिकी हैं।