Breaking Posts

Top Post Ad

प्रशिक्षित स्नातक परीक्षा (टीजीटी) में 80 फीसद शामिल, सात पर एफआइआर

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की प्रशिक्षित स्नातक परीक्षा (टीजीटी) में रविवार को 80 फीसद अभ्यर्थी शामिल हुए। इसमें सात अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है। उन पर ओएएमआर की दोनों कार्बन कापियां ले जाने का आरोप है। नियमानुसार अभ्यर्थी को एक ही कार्बन कापी ले जाना था। बोर्ड के सदस्य ललित श्रीवास्तव ने बताया कि इलाहाबाद में दो, कानपुर में एक, मेरठ में एक, लखनऊ में एक तथा फैजाबाद में दो अभ्यर्थियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

वेंटिंग वालों का यह इंतजार बढ़ सकता है : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 26/01/2015

29 जनवरी से शुरू होनी थी दूसरे चरण की प्रक्रिया
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में नियुक्ति पत्र का इंतजार कर रहे वेंटिंग वालों का यह इंतजार बढ़ भी सकता है।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने यह साफ किया है कि जिन जिलों में पहले चरण में 19 जनवरी से नियुक्ति पत्र बंटने लगा था, वहां दूसरे चरण में वेटिंग वालों को 29 जनवरी से नियुक्ति पत्र बांटने की प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी।

आजमगढ़ नियुक्ति पत्र पाने को प्रशिक्षुओं की रही भीड़ : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015

आजमगढ़ : बहु प्रतीक्षित प्रशिक्षु शिक्षक चयन-2011 के अंतर्गत विद्यालयों में क्रियात्मक प्रशिक्षण हेतु तैनाती व पद स्थापना के लिए रविवार को भी जाफरपुर स्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नियुक्ति पत्र वितरण का वितरण किया गया। सुबह 10 बजे से ही दीवार पर चस्पा नोटिस पर प्रशिक्षु अपना नाम देख रहे थे, वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार नियुक्ति पत्र वितरण की गहनता से जांच कर वितरण प्रक्रिया को सुचारु बना रहे थे।

26 जनवरी को सुबह 10 बजे से भी नियुक्ति पत्र का वितरण : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सोमवार 26 जनवरी को सुबह 10 बजे से भी नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को देर रात तक कुल 878 महिला व 26 विकलांग प्रशिक्षुओं में से 477 प्रशिक्षुओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। जब कि 25 जनवरी की देर शाम तक कुल 1070 पुरुष प्रशिक्षुओं में 500 प्रशिक्षुओं को नियुक्ति पत्र दिया जा चुका था, जो देर रात तक जारी रहेगा।

खाली पदों पर टिकी कम मेरिट वालों की नौकरी की आस : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015

मैनपुरी, भोगांव: तीन साल के लंबे इंतजार के बाद प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में जारी की गई चयनितों की पहली सूची में शिक्षक बनने से महरूम रहे कम मेरिट वाले आवेदकों को खाली पदों पर तीन दिनों बाद नियुक्ति पत्र जारी किए जाने की सौगात मिल सकती है। जनपद में फिलहाल विभिन्न श्रेणियों के 24 पदों पर दावेदारी करने के लिए आवेदक नियुक्ति पत्र लेने नहीं पहुंचे हैं।

महाविद्यालय से चलेंगे शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स : नियमावली सत्र 2015-16 से लागू

कानपुर, जागरण संवाददाता : बीएड, एमएड व बीटीसी समेत अन्य शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स चलाने के लिए अब संस्थानों को डिग्री कॉलेज खोलने होंगे। जिनमें स्नातक व स्नातकोत्तर के कोर्स संचालित होंगे, उन्हीं को शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स की मान्यता दी जाएगी। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) ने प्रशिक्षण संस्थानों के लिए तैयार की नई नियमावली में यह बदलाव किया है।

Lakhimpur update..72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015

Lakhimpur update..72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती  Latest News 25/01/2015

टेट मोर्चा की सबसे बडी असफलता : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015

1. टेट 2011 की सीडी आन लाईन न करा पाना
2. सु को के आदेश 97/105 को 31 जनवरी तक नियुक्ति न दिला पाना
एक गोपनीय सुचना के आधार

सूचना : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015:

1. उत्तर प्रदेश सरकार के अधिवक्ता ने स्पष्ट किया कि 72825 पद से एक भी रिक्ति अधिक नहीं बढ़ाई जायेगी।
2. अवमानना की कार्यवाई पर कहा कि आप अवमानना निकालें परन्तु 20 फरवरी को हम जवाब लगा देंगे कि रिक्ति उपलब्ध नहीं है ।

3 lakh anar 6 lakh bimar : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015

aaj tak jo kuchh b hua usase ek bat spasht hai ki aajtak ke tet sangharsh morche ke ve neta jinhe 72825 me niyukti mil rahi hai ya yu kahe ki jinke marks 115 se above the unhone baki sabhi ko sirf bevkoof banaya hai.
aap hi sonche ki 72825 ke liye kya kuchh nhi kar dala par sm ke first batch ko joining mili uska koi virodh nahi kiya.

टेट-२०११ उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के समायोजन , फरवरी माह में ३० मिनट की हियरिंग

प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक पदों पर किये जा रहे अवैध समायोजन के विरुद्ध माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ बेंच में मोहम्मद अरशद (B.T.C. TRAINEE) द्वारा फाइल की गयी रिट में माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश व कई सारे अहम् दस्तावेज टैग करा दिया गया हैं! साथ ही साथ NCTE और UOI के काउंटर भी लग गये हैं ! फरवरी माह तक किसी भी डेट पर मात्र ३० मिनट की हियरिंग, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षक सेवा नियमावली के १९ वें अमेंडमेंट के नियम १४(६) क को असंवेधानिक घोषित कर देगी जिसके पश्चात् शिक्षामित्रों का अवैध समायोजन रद्द हो जायेगा !

सप्ताह भर में जारी होगी दूसरी कट ऑफ़ लिस्ट - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015

सप्ताह भर में जारी होगी दूसरी कट ऑफ़ लिस्ट
72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती  Latest News 25/01/2015

अखिलेश सरकार से फिर जंग लडऩे को तैयार सहायक अध्यापक

कोर्ट के आदेश को ठेंगा दिखा रही सरकार
अनारक्षित 105 और आरक्षित 97 अंक वालों की काउंसिलिंग किस आधार पर हुई
काउंसिलिंग कराने के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश में फंसी सरकार
आज नहीं तो कल मजबूर होकर सरकार देगी इन्हें नियुक्ति पत्र

लखनऊ। देश की सर्वोच्च अदालत जहां विश्व के सबसे ताकतवर व्यक्ति को भारत आने के बावजूद ताजमहल देखने से रोक देता है वहीं इस सर्वोच्च अदालत के आदेश की अवहेलना राज्य सरकार का शगल बनता जा रहा है। मामला 72,825 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति का है। एक तरफ लगातार साढ़े तीन वर्षों से सहायक अध्यापकों और राज्य सरकार के बीच तलवारें खिंची हुई हैं तो वहीं दूसरी तरफ देश के सर्वोच्च न्यायालय ने भी इन सहायक अध्यापकों को सही मानते हुए प्रदेश सरकार को एक बड़ा आदेश सुना दिया।

फर्जीवाड़े पर एससीईआरटी का घेराव !!!!!!! 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015

दिन : २७ जनवरी २०१५
समय सुबह १० बजे
स्थान एससीईआरटी पर |
साथियों लखनऊ व आस-पास के लोग इक्कठा होकर २७ जनवरी २०१५ को लखनऊ टीम के साथ एससीईआरटी पहुंचे और निदेशक साहब पर फर्जी पकडे गए , जा रहे और फर्जी करने वालो की मदद करने वालों के खिलाफ करवाई हेतु दवाब बनाना जरुरी है |

बीएड की पढ़ाई होगी महंगी - (News By Dainik Jagran)

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : अगले शैक्षिक सत्र से बीएड का कोर्स दो वर्षीय होने के कारण अब इसकी पढ़ाई महंगी हो जाएगी। निजी कॉलेजों के लिए बीएड के दो वर्षीय पाठ्यक्रम की फीस तय करने के लिए शासन स्तर पर कवायद शुरू हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक बीएड के दो वर्षीय कोर्स पाठ्यक्रम की फीस 80 हजार रुपये से 90 हजार रुपये के बीच होने की संभावना है। 1वर्तमान में निजी कॉलेजों में बीएड के एक वर्षीय कोर्स की फीस 51250 रुपये निर्धारित है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने बीएड के कोर्स को दो वर्षीय करने की अधिसूचना जारी कर दी है।

नियुक्ति पत्र पर लगाई रोक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015

चयनित सूची में कुछ अभ्यर्थियों के अभिलेखों में गड़बड़ी मिली है। ऐसे अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र पर रोक लगा दी गई और उच्चधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। ल्ल डॉ. ओपी राय, बीएसए खीरीचयनित सूची में कुछ अभ्यर्थियों के अभिलेखों में गड़बड़ी मिली है।

Lakhimpur me 906 log farzi - प्रशिक्षु-शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में सेंधमारी

72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती  Latest News 25/01/2015 - लखीमपुर : शिक्षा विभाग में प्रशिक्षु-शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में सेंधमारी करने का मामला उजागर हुआ है। अभ्यर्थियों की सोची-समझी साजिश को बेसिक शिक्षा अधिकारी व डायट प्राचार्य ने विफल कर दिया है, लेकिन राजफाश होने के बाद से हड़कंप मचा है। जांच के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा किया गए फर्जीवाड़े को पकड़ लिया और उनके नियुक्ति पत्र पर रोक लगा दी है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार गोण्डा में चार लोग बाहर हुए।।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार गोण्डा में चार लोग बाहर हुए।। 
सात और नए अध्यापकों को नियुक्ति पत्र - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015
डेढ़ हजार टीईटी आवेदकों ने दर्ज कराई उपस्थिति - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015
प्रदेश में 177 केन्द्रों पर आज टीजीटी परीक्षा - 11 मंडल मुख्यालयों में 177 केन्द्रों पर परीक्षा
गाइड लाइन जारी, निदेशक के दिशा निर्देश की जरूरत नहीं - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015
27 के बाद नहीं मिलेगी विद्यालय में नियुक्ति - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015
बंद रहा ताला, निराश लौटे नियुक्ति पत्र लेने आए अभ्यर्थी - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015
बीईओ करें आैचक निरीक्षण - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015
शासन के आदेश पर अवकाश में बंटे नियुक्ति पत्र - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015
1398 पुरूषों को मिला नियुक्ति पत्र - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015
72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015
मखौल बनी बीटीसी परीक्षा - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015
नई नियुक्तियों से बदलेगा बुनियादी शिक्षा का ढांचा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015
बीटीसी प्रशिक्षुओं ने थामी अनशन की राह - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015
सीतापुर 1398 पुरूषों को मिला नियुक्ति पत्र - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015

सात और नए अध्यापकों को नियुक्ति पत्र - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015

महोबा, जागरण संवाददाता: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश में 70 हजार नए प्राथमिक शिक्षकों को नियुक्त किए जाने का रास्ता खुला, वहीं अभी तक इस जिले में 280 लोगों को नियुक्ति पत्र दे दिए गए हैं। वैसे आरक्षण के हिसाब तमाम स्थान खाली रहने की संभावना अधिकारी जताते हैं।

डेढ़ हजार टीईटी आवेदकों ने दर्ज कराई उपस्थिति - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015

जिले में टीईटी आवेदकोें की प्रतिदिन आमद हो रही है। जिले में पांच दिन से आवेदकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जा रहे हैं। आवेदक नियुक्ति पत्र पाकर विद्यालयों में उपस्थित दर्ज करा रहे हैं।
ज्ञात हो कि कई वर्षो से इंतजार के बाद टीईटी आवेदकों को नियुक्ति पत्रों को वितरण शुरू हुआ। नियुक्ति पत्र पाने के लिए प्रथम दिन सबसे अधिक भीड़ रही। नियुक्ति पत्रों को प्रतिदिन वितरण बीएसए कार्यालय से किया जा रहा है।

प्रदेश में 177 केन्द्रों पर आज टीजीटी परीक्षा - 11 मंडल मुख्यालयों में 177 केन्द्रों पर परीक्षा

इलाहाबाद (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से रविवार को होने वाली टीजीटी परीक्षा प्रदेश के 11 मंडल मुख्यालयों में 177 केन्द्रों पर होगी। चयन बोर्ड की ओर से परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से पूरी कराने के लिए सभी केन्द्रों पर पर्यवेक्षक की तैनाती के साथ मजिस्ट्रेट को जिम्मेदारी दी गई है। 25 जनवरी को पहले चरण की दो पालियों में होने वाली परीक्षा में कुल एक लाख 86 हजार एक सौ आठ परीक्षार्थी शामिल होंगे।
चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. परशुराम पाल ने बताया कि परीक्षा के लिए चयन बोर्ड के सदस्यों को मंडलवार केन्द्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

गाइड लाइन जारी, निदेशक के दिशा निर्देश की जरूरत नहीं - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015

महराजगंज: निदेशक बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ दिनेश बाबू शर्मा ने कहा कि नियुक्ति प्राधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हैं। प्रशिक्षु शिक्षकों के नियुक्ति प्रकिया के लिए गाइड लाइन जारी है। पिता के जाति प्रमाण पत्र के प्रकरण में अलग से निदेशक के दिशा निर्देश की जरूरत नहीं है।

27 के बाद नहीं मिलेगी विद्यालय में नियुक्ति - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015

बदायूं : प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के अन्तर्गत चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित होने के साथ, प्रशिक्षण के लिए विद्यालयों का आवंटन हो चुका है। जिन्हें विद्यालय में ज्वाईनिंग लेने के लिए 27 जनवरी तक का समय दिया गया है। इसके बाद विद्यालय में कोई भी ज्वाईनिंग नहीं की जाएगी।

बंद रहा ताला, निराश लौटे नियुक्ति पत्र लेने आए अभ्यर्थी - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015

बलरामपुर : उच्च अधिकारियों द्वारा छुट्टी के दिन भी कार्यालय खुले रखे जाने का निर्देश दिए जाने के बाद भी जिले का बेसिक शिक्षा विभाग दोपहर बाद तक बंद रहा जिससे सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर नियुक्ति पत्र लेने आए अभ्यर्थियों को निराश होकर खाली हाथ लौटना पड़ा।

Facebook