Breaking Posts

Top Post Ad

सुप्रीम कोर्ट से शिक्षा मित्रों को कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षा मित्रों के परिवार पर संकट , शिक्षा मित्र अगर नियमानुसार शिक्षक बनने योग्य नहीं है ,
तो कम से कम कोई  वैकल्पिक टेम्पोरेरी जॉब ही इनको परिवार के भरण पोषण के लिए मिल जाए , जिसमे नियम कानून आड़े नहीं आएं

SHIKSHA MITRON KA BHAVISHYA MID DAY MEAL KE RASTE SAMBHAV : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

SHIKSHA MITRON KE BHAVISYA KE BAARE MEIN KAYEE BAR BATAYA THA,  LEKIN AB TET PASS SHIKSH MITRA SAMAJHNE LAGE HAIN,  KI VO BHEE NON TET SM KE SAATH PIS RAHE HAIN.

शिक्षामित्रो को टेट से कोई छूट नही , खुद पढ़ ले ncte लेटर को

पता नही कैसा मीडिया है और कैसे है फेसबुक रीडर....
Etv प्रसिद्ध TV चैनेल को भी अंग्रेजी के पत्र पढ़ने नही आते है शायद बस गाज़ी ने बताया और दे दी BREAKING NEWS....खुद पढ़ ले ncte लेटर को.. पर ध्यान से पढ़े । उसमे subject में जिक्र है जो कि अलोक रंजन द्वारा टेट से छूट के लिए ncte को भेजा गया था।

केवल एक चीज़ याद रखो .................... "2 नवम्बर"

12 सितम्बर के बाद से बंद "पतीले" में
राज्य , केंद्र और NCTE की जो खिचड़ी पक रही थी ..
आज उसका ढक्कन खुल गया

‪यूपी‬ सरकार ने एसएलपी दाखिल की अब सुप्रीम कोर्ट में तय होगा शिक्षामित्रों का भविष्य

यूपी‬ सरकार ने एसएलपी दाखिल की अब सुप्रीम कोर्ट में तय होगा शिक्षामित्रों का भविष्य,
एनसीटीई के जवाब के बाद भी शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजन को लेकर संशय बरकरार हैं। इसे देखते हुए यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

टीईटी से अगस्त 2010 तक के शिक्षकों को ही रियायत

टीईटी से अगस्त 2010 तक के शिक्षकों को ही रियायत एनसीटीई ने शिक्षामित्रों के समायोजन की वैधता की जिम्मेदारी सरकार पर छोड़ी अमर उजाला ब्यूरो लखनऊ। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने साफ किया है कि यूपी में टीईटी से छूट उन्हीं शिक्षकों को मिलेगी जिनकी नियुक्ति 25 अगस्त 2010 से पहले हुई हो और तब से लगातार सेवा में हों। इसके बाद नियुक्त होने वालों के लिए टीईटी पास करना अनिवार्य होगा। एनसीटीई ने शिक्षामित्रों की बतौर शिक्षक तैनाती या समायोजन की वैधता का निर्धारण राज्य सरकार पर ही छोड़ दिया है।

JRT PRT DONO MEIN NOKRI KI SAFETY KE ORDERS KI JHADEE LAGEE

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD
Court No. - 7
Case :- WRIT - A No. - 59921 of 2015
Petitioner :- Satyam Dubey And 13 Others
Respondent :- State Of U.P. And 15 Others

JRT PRT BOTH KE ORDERS KI JHADEE LAGEE

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD
Court No. - 7
Case :- WRIT - A No. - 59795 of 2015
Petitioner :- Shashi Pal Yadav & 14 Others

ONE MORE JRT PRT BOTH ORDER

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD
Court No. - 7
Case :- WRIT - A No. - 60107 of 2015
Petitioner :- Vinay Kumar And 2 Others
Respondent :- State Of U.P. And 6 Others

शिक्षा मित्रों द्वारा लिखा गया ncte को पत्र

मानयीय, NCTE वाले फूफा
निवेदन इस प्रकार है कि आप हम शिक्षा मित्रों से कौन से जनम की दुश्मनी निभा रहे हैं एक तो अंगरेजी में हमारा हाथ वैसे ही तंग है ऊपर से टेटूयों से जबरजस्त जंग है फिर भी आप अंगरेजी में लैटर पे लैटर निकाले जा रहे हैं, लैटर भी ऐसा है कि ऑक्सफ़ोर्ड की डिक्शनरी चाटने के बाद भी कोडिंग-डीकोडिंग हजम नहीं होती।

गाजी इमाम आला - GAZI IMAM AALA NE SAMACHAR PLUS PAR NIKALEE BHADAS

आज ncte दृारा शिक्षा मित्रो को अनटेन्ड टीचर मानते हुए पत्र जारी किया गया एक समाचार चैनल पर प्रसारित किया गया कि जारी पत्र में भरम की स्थिति है तो मित्रो जिस जारी पत्र का बिषय (Relaxation in TET ForShikshamitra who have passed 2years BTC (D,El,Ed)Diploma programme जिस लेटर के बिषय में ही दो साल बी टी सी (D,El,Ed)करने वाले शिक्षा मित्रो को टी ई टी में छूट दे दिया है

प्रामाणिकता की जिम्मेदारी राज्य सरकार की , शिक्षामित्रों ने किया छूट का दावा

प्रामाणिकता की जिम्मेदारी राज्य सरकार की
यूपी सरकार ने 14 जनवरी 2011 को एनसीटीई से अप्रशिक्षित शिक्षकों को ट्रेनिंग की मंजूरी मांगी थी, जो हमने दे दी थी। कानून में साफ है कि सिर्फ 25 अगस्त 2010 के पहले तैनात शिक्षकों के लिए टीईटी जरूरी नहीं है। यही स्थिति अब भी है। शिक्षामित्रों की तैनाती की रीति-नीति की प्रामाणिकता की जिम्मेदारी पूरी तरह राज्य सरकार की है।

एनसीटीई Letter details updates

एनसीटीई के पत्र में कहा...
‘जो शिक्षक 25 अगस्त 2010 से पहले नियुक्त किए जा चुके हैं और सेवा में हैं, उन पर टीईटी क्वालिफाई करने की अनिवार्यता नहीं होगी। वे एनसीटीई नियमावली 2001 के अधीन माने जाएंगे। जो शिक्षक इस तारीख के बाद नियुक्त किए गए और सेवा में बने हुए हैं, उन्हें टीईटी पास करना अनिवार्य होगा।

एनसीटीई ने शिक्षामित्रों के समायोजन की वैधता की जिम्‍मेदारी सरकार पर छोड़ी

टीईटी से अगस्त 2010 तक के शिक्षकों को ही रियायत
लखनऊ। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने साफ किया है कि यूपी में टीईटी से छूट उन्हीं शिक्षकों को मिलेगी जिनकी नियुक्ति 25 अगस्त 2010 से पहले हुई हो और तब से लगातार सेवा में हों। इसके बाद नियुक्त होने वालों के लिए टीईटी पास करना अनिवार्य होगा। एनसीटीई ने शिक्षामित्रों की बतौर शिक्षक तैनाती या समायोजन की वैधता का निर्धारण राज्‍य सरकार पर ही छोड़ दिया है।

दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ का सांसदों का आवास घेरो कार्यक्रम स्थगित

दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ का  सांसदों का आवास घेरो कार्यक्रम स्थगित :
दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने कहा है कि एनसीटीई ने यह साफ कर दिया है कि शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किए जाने के लिए टीईटी पास करना जरूरी नहीं है।

नियुक्ति का दिवाली तोहफा एक हफ्ते में

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के निर्देश पर सभी बीएसए ने जारी कर दी विज्ञप्ति
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रदेश के 43 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों को नियमित शिक्षक बनाने की मंजिल सिर्फ एक हफ्ते दूर है। सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। दीपावली के पहले सभी औपचारिक रूप से शिक्षक बन जाएंगे। बेसिक शिक्षक परिषद के सचिव संजय सिन्हा के निर्देश पर लगभग सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसिलिंग की तारीख घोषित कर दी है।

विशिष्ट बीटीसी सत्र 2004, 2007 एवं 2008 व टीईटी के बाद एकेडमिक मेरिट बनी विलन - 15000 BTC PRT Recruitment

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : निजी कालेजों से बीटीसी प्रशिक्षितों की खेप निकलने से पहले ही विशिष्ट बीटीसी धारकों को शिक्षक बनने का मौका नहीं मिल पा रहा है। पहले बीटीसी के सत्र ने उनकी राह लंबे समय तक रोकी, फिर टीईटी अनिवार्य होने पर उसे पास करना जरूरी था और अब एकेडमिक मेरिट शिक्षक बनने के लिए होने वाले चयन में बाधा बनी है। ऐसे में प्रशिक्षित एवं टीईटी पास शिक्षक अलग से रिक्तियां निकालने या फिर हो रही 15 हजार शिक्षकों की भर्ती में दस फीसद सीटें रिजर्व करने की मांग कर रहे हैं।

शिक्षा मित्र आसमान से गिरे खजूर पर अटके , एन सी टी ई ने अपने वही पुराने नोटिफिकेशन को दोहरा दिया , सहायक अध्यापक बनने पर संशय

शिक्षा मित्रों को टीईटी से छूट का मामला , सहायक अध्यापक बनने पर फिर भी रहेगा संशय
इलाहाबाद (ब्यूरो)। शिक्षामित्रों को टीईटी की अनिवार्यता से छूट मिलने संबंधी एनसीटीई परिपत्र से शिक्षा मित्रों में बेशक खुशी है पर इसे लेकर तमाम सवाल अभी भी ऐसे हैं जिनके जवाब नहीं मिल रहे। ऐसे में शिक्षामित्र फिर से सहायक अध्यापक बन सकेंगे या नहीं यह सवाल अभी भी अनुत्तरित ही रह जाता है।

टीईटी बाध्यता खत्म, 1480 शिक्षामित्र लाभान्वित

कानपुर : केंद्र सरकार की ओर से दीपावली के पहले शिक्षामित्रों को खुशखबरी दी गई है। एनसीटीई ने आदेश जारी किया है कि 2010 से पहले नियुक्त शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनने के लिए टीईटी की परीक्षा नहीं देनी होगी। इससे शिक्षामित्रों को काफी फायदा होगा। एनसीटीई के इस आदेश की पुष्टि मंगलवार को बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने की। वहीं जनपद के कुल 1480 शिक्षामित्रों को भी इससे राहत मिलेगी।

टीईटी से छूट दिए जाने से , शिक्षामित्रों की खिली बांछें

इलाहाबाद: एनसीटीई (राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद) द्वारा शिक्षामित्रों को टीईटी से छूट दिए जाने से शिक्षामित्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। शिक्षामित्रों ने मिठाई बांटकर खुशी को अपने परिजनों के साथ और साथियों संग मनाई। फोन पर एक दूसरे को सूचना देने का क्रम चलता रहा। सूचना मिलने के बाद शिक्षामित्रों की आंखे खुशी से नम हो गई। 

TET WTZ BINDING HAI

TET WTZ BINDING HAI,  BLOG PAR KAYEE SAAL PEHLE HEE CLEAR KAR CHUKE HAIN,  LARGER BENCH KA AADESH HAI,  SAHEE RASTA YE HAI KU NIYAM. KE ANUROOP TOD NIKALA JAAYE,  WARNA BAHUT RISK HAI,  KUCH BHEE HO SAKTAA HAI 

JRT BHRTEE VIRODHEE YOGENDRA YADAV GUT KE ANUSAAR AAJ KI SUNVAYEE -

Aaj ki court news jrt related.......copy paste
Mitro,
Abhi-2 Pathak ji aur Jogendra Yadav ji se baat
hue hai jo jrt matter court me dekh rahe hai. Aaj

TET PASS SHIKSHA MITRA KYA KAREN

NCTE के हालिया लेटर के बहुत पहले से कहता आया हूँ और फिर दोहराता हूँ कि शिक्षामित्र कार्यरत शिक्षक हैं, ये साबित करने में कोई भी तर्क काम नहीं आएगा, क्योंकि शिक्षामित्र योजना की संकल्पना और अवधारणा तथा इसके क्रियान्वयन-संबंधी प्रारंभिक शासनादेशों में बिना लाग-लपेट के शिक्षामित्र को स्वेच्छा से, नियत अवधि के लिए, नियत मानदेय के बदले, गैर-रोजगारपरक, सामुदायिक सेवा देनेवाले समाजसेवी करार दिया गया था

शिक्षक संघ के नेता आर. पी. सिंह... ने शिक्षा मित्रों का किया खुल कर विरोध... शि मि को बताया अयोग्य..

शिक्षक संघ के नेता आर. पी. सिंह... ने शिक्षा मित्रों का किया खुल कर विरोध... शि मि को बताया अयोग्य..

शिक्षामित्रों को टीईटी छूट या उनके साथ फिर राजनितिक छलावा!

नई दिल्ली/लखनऊ । केन्द्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् ने उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों को उत्तराखंड की तर्ज पर टीईटी से राहत दी है । टीईटी से छूट का जिक्र अधिसूचना के पैरा चार में वर्णित है जिसमे कि पैरा टीचर को भी शामिल किया गया है । इसके बावजूद यह छूट राज्य के ऐसे शिक्षामित्रों को ही मिलेगी जिनको कि स्थाई नियुक्ति दी गयी थी और उनके द्वारा नियमित कार्य किया गया है ।

Facebook