Breaking Posts

Top Post Ad

नियुक्ति का दिवाली तोहफा एक हफ्ते में

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के निर्देश पर सभी बीएसए ने जारी कर दी विज्ञप्ति
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रदेश के 43 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों को नियमित शिक्षक बनाने की मंजिल सिर्फ एक हफ्ते दूर है। सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। दीपावली के पहले सभी औपचारिक रूप से शिक्षक बन जाएंगे। बेसिक शिक्षक परिषद के सचिव संजय सिन्हा के निर्देश पर लगभग सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसिलिंग की तारीख घोषित कर दी है।

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के तहत 58 हजार युवाओं को प्रशिक्षु शिक्षक के रूप में तैनाती मिली है। वह अब जल्द नियमित शिक्षक कहलाएंगे। जिन युवाओं का छह महीने का प्रशिक्षण पूरा हो गया, उनकी परीक्षा कराकर परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने परिणाम सितंबर में जारी हो गया। इसके बाद से मौलिक नियुक्ति की मांग तेज हो गई। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने 14 अक्टूबर को उनकी नियमित नियुक्ति का आदेश भी जारी कर दिया।
सचिव के निर्देश पर लगभग सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने काउंसिलिंग की तारीख के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है। बीएसए ने अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र की मूल प्रति, स्वप्रमाणित दो छाया प्रति, मूल प्रमाणपत्र जमा करने का साक्ष्य, शपथ पत्र एवं एक फोटोग्राफ के साथ बुलाया है


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook