शिक्षा मित्रों द्वारा लिखा गया ncte को पत्र

मानयीय, NCTE वाले फूफा
निवेदन इस प्रकार है कि आप हम शिक्षा मित्रों से कौन से जनम की दुश्मनी निभा रहे हैं एक तो अंगरेजी में हमारा हाथ वैसे ही तंग है ऊपर से टेटूयों से जबरजस्त जंग है फिर भी आप अंगरेजी में लैटर पे लैटर निकाले जा रहे हैं, लैटर भी ऐसा है कि ऑक्सफ़ोर्ड की डिक्शनरी चाटने के बाद भी कोडिंग-डीकोडिंग हजम नहीं होती।

एक बात का हमें शक नहीं पूरा यकीन है कि गली के कल्लू हलवाई से आपका कोई गुप्त समझौता है NCTE लैटर आने से पहले ही उसका मिठाई का स्टॉक तैयार हो जाता है हमारा समायोजन अभी तक नहीं हुआ है पर कल्लू हलवाई और उसके साथियों मिठाई बेच-बेचकर स्विस बैंक में खाता भी खुलवा लिया है ।

आपके अंगरेजी लैटर के चक्कर में गाँव वालों को हम इतनी मिठाई ठुसा चुके हैं कि आधे से अधिक लोग डायबिटीज़ के रोगी बन गये हैं इन सबका इलाज कौन करायेगा ।

अता आपसे निवेदन है कि लैटरवा सरल हिंदी में लिखें ।

धन्यबाद ।

आपका लटूरी

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC