उ0प्र0 बेसिक शिक्षको को उन्ही के गृह विकास खण्ड में स्थानान्तरित करने के आसार बढ़े

 उ0प्र0 बेसिक शिक्षको को उन्ही के गृह विकास खण्ड में स्थानान्तरित करने के आसार बढ़े

******************************************
कार्यालय, सहायक शिक्षा निदेशक(बेसिक)
फ़ैजाबाद/ देवीपाटन मण्डल

पत्रांक:- 4885-93/2014-15 दि0 03/02/2015

सेवा मे,

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
फ़ैजाबाद/अम्बेडकर नगर/ सुल्तानपुर/ अमेठी /बाराबंकी/ गोंडा /बलरामपुर /बहराइच /श्रावस्ती

महोदय,
शिक्षा निदेशक (बेसिक) उ0प्र0, लखनऊ महोदय द्वारा यह जानकारी मांगी गयी है कि यदि सभी शिक्षको को उनके गृह विकास खंड में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव दिया जाता है तो अनुमानित रूप से जनपद में कुल कितने शिक्षकों का स्थानान्तरण करना होगा।

शिक्षा निदेशक (बेसिक) उ0प्र0, महोदय द्वारा यह भी निर्देश दिए गये हैं कि इस बिंदु पर किसी एक विकास खण्ड की समीक्षा कर ली जाय तथा अनुमानित रूप से जनपद की सूचना उपलब्ध करा दी जाय।

अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि उक्त सूचना एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

(योगेन्द्र कुमार)
सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक( बेसिक)
फ़ैजाबाद/ देवीपाटन मण्डल



http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe