Advertisement

News from Papers : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 02/02/2015

 News from Papers : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती  Latest News 02/02/2015
* Giddh ki tarah noch rahi sarkar - Adalti jeet ke baad bhi naukri ko taraste adhyapak.......
* 49 ne hee liye nyukti patra , 2nd list jaari......
* 60% walon se bhi dur nahin masteri ki naukri , SC / ST sabse jyada phayde mein......

Shahjahanpur , Barabanki , Gonda , Jaunpur , Sambhal , Jhansi , Amroha , Rampur , Shamli , Moradabad , Raibarely , Hardoi - 2nd Cut off

Barabanki , Gonda , Jaunpur , Sambhal , Jhansi , Amroha , Rampur , Shamli , Moradabad , Raibarely , Hardoi , Shahjahanpur - 2nd Cut off

Saharanpur Cut-off : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 02/02/2015

 Saharanpur Cut-off : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती  Latest News 02/02/2015

kushinagar 2nd cutoff : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 02/02/2015

 kushinagar 2nd cutoff : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती  Latest News 02/02/2015

सीतापुर Cut-off : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 02/02/2015

सीतापुर Cut-off update : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती  Latest News 02/02/2015
ये लो भाई सीतापुर की 2 कट ऑफ

कुछ प्रश्न - टेट-२०११ उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के समायोजन

एक बार पुनःआप सभी से सादर अनुरोध हैं की नियुक्ति पत्र से अब तक वंचित सभी टेट २०११ उत्तीर्ण अभ्यर्थी, बारादरी पार्क,निकट केसरबाग बस स्टॉप, लखनऊ में दिनांक ३ फ़रवरी २०१५ को आयोजित प्रदेशस्तरीय सम्मेलन में अवश्य प्रतिभाग करें! जिससे आप सभी को हमारे द्वारा समस्त टेट-२०११ उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के समायोजन के लिए किये गये कार्यो और भविष्य की रणनीति से अवगत कराया जा सकें और आप भी हमारे संघर्ष का हिस्सा बन कर हमारा उत्साहवर्धन करें!

बहराइच प्रशिक्षु Cut-off : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 02/02/2015

बहराइच प्रशिक्षु Cut-off  : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती  Latest News 02/02/2015

सीतापुर update : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 02/02/2015

सीता पुर की लिस्ट अभी डाइट पर तैयार हो रही है। अभी मनोज सर की बात सीता पुर डाइट से हुई है।वहाँ की लिस्ट कल शाम तक आने की उम्मीद है।फर्जी अफवाहों पर ध्यान न दें।

kushinagar & Jaunpur updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 02/02/2015

 kushinagar & Jaunpur updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती  Latest News 02/02/2015

जनरल सीटों पर चयनित आरक्षित वर्ग की तैनाती में फेरबदल नहीं : प्रमुख सचिव कार्मिक

जनरल सीटों पर चयनित आरक्षित वर्ग की तैनाती में फेरबदल नहीं प्रमुख सचिव कार्मिक ने समस्त प्रमुख
सचिवों और सचिवों को जारी किया आदेश

नए आदेश से सामान्य वर्ग में नौकरियों के घटेंगे
अवसर

लखनऊ। प्रदेश सरकार पिछड़ा और दलित वर्ग के कमजोर युवाओं को नौकरियों में भरपूर अवसर दिलाने के लिए आगे आई है। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी खुली प्रतियोगिता में सामान्य
अभ्यर्थियों के साथ चयनित होते हैं तो उन्हें आरक्षित रिक्तियों में समायोजित नहीं किया जाएगा।

आज दोपहर जारी होगी दूसरी मेरिट सूची : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 02/02/2015

सुल्तानपुर updates : आज दोपहर जारी होगी दूसरी मेरिट सूची
सुल्तानपुर। टीईटी उत्तीर्ण बीएड योग्यताधारी प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में दूसरे चक्र की मेरिट कट ऑफ
सोमवार दोपहर तक ही जारी हो सकेगी। रविवार को कर्मचारियाें की देर रात तक

ज्वाइनिंग हेतु लगाए जाने वाले शपथपत्र का प्रारूप! 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 02/02/2015

ज्वाइनिंग हेतु लगाए जाने वाले शपथपत्र का प्रारूप!
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

बहराइच प्रशिक्षु : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 02/02/2015

बहराइच प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती  Latest News 02/02/2015
बहराइच की मेरिट में हो रही लेट लतीफी लो मेरिट के लिए फायदेमंद होगी .डाइट सूत्रों के मुताबिक प्रथम चरण में काफी लोगो के joing न लेने कारण माथापच्ची हो रही है तो sure ऐसे लोगो के नाम लिस्ट से हटाने की ही माथापच्ची हो रही है जिससे मेरिट ज्यादा गिर सकती है /

ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - 02 Feb 2015

ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - 02 Feb 2015

97 अंक वाला शामिल और 114 अंक वाला बाहर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 02/02/2015

लखीमपुर : 72825 प्रशिक्षु-शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत जारी की गई कट-ऑफ पर सवालिया निशान लगने लगे हैं। रविवार को यूपी टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ के जिलाध्यक्ष देवेश त्रिवेदी के नेतृत्व में दर्जनों टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने उनके साथ हो रहे रहे दोहरे व्यवाहार पर गहनता से चर्चा की।

बीएड वाले मृतक आश्रित कोटे से बनेंगे शिक्षक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 02/02/2015

लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में टीईटी पास बीएड डिग्रीधारक अब मृतक आश्रित कोटे से शिक्षक बन सकेंगे। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है। बता दें कि परिषदीय स्कूलों में वर्षों से मृतक आश्रित कोटे पर शिक्षकों की भर्ती रुकी हुई है।

3098 के सापेक्ष सिर्फ 1285 प्रशिक्षु शिक्षकों ने किया जॉइन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 02/02/2015

आधे लोग भी नहीं आए मास्टरी करने
बहराइच। 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रथम चरण में 3098 चयनित आवेदकों को प्रशिक्षु शिक्षक पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है। इनमें से अब तक सिर्फ 1285 प्रशिक्षु शिक्षकों ने ही जॉइन किया है। जबकि जिले में 3600 पद सृजित हैं। दूसरे चरण की सूची भी रविवार को नहीं जारी हो सकी।

Hardoi , Sambhal , Siddhart Nagar , Jhansi Updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 02/02/2015

Hardoi , Sambhal , Siddhart Nagar , Jhansi Updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती  Latest News 02/02/2015

द्वितीय चरण में बेल्हा में नियुक्त होंगे 175 शिक्षक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 02/02/2015

द्वितीय चरण में बेल्हा में नियुक्त होंगे 175 शिक्षक
प्रतापगढ़ : बीटीसी के 72 हजार 446 शिक्षकों की भर्ती में दूसरे चरण में बेल्हा में 175 शिक्षकों की तैनाती होनी है। इन्हें पांच फरवरी तक नियुक्ति पत्र दिए जाने का निर्देश शासन ने दिया है। इस दिशा में अभी तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट से शिक्षकों की सूची बीएसए कार्यालय को नहीं मिल सकी है।

सभी औपचारिकताएं पूरी करने पर भी नियुक्ति नहीं मिली, पीएम को फैक्स

सभी औपचारिकताएं पूरी करने पर भी नियुक्ति नहीं मिली, पीएम को फैक्स
हापुड़। शासन स्तर से वर्ष 2013 में जूनियर हाई स्कूलों में विज्ञान/गणित शिक्षकों की 29334 भर्तियों पर काउंसलिंग के बाद भी यचनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं हो सकी है। परेशान अभ्यर्थियों ने इस संबंध में प्रधानमंत्री को फैक्स कर समस्या के समाधान की गुहार लगाई है।

Lakhimpur Kheri Updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 02/02/2015

Lakhimpur Kheri Updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती  Latest News 02/02/2015

बदायूं बीएसए दफ्तर सूची के इंतजार में : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 02/02/2015

बदायूं। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में चयनित अभ्यर्थियों के दूसरे चरण की सूची जारी होने में फिर अटकले लग गई है। डायट की माने तो दूसरी कटऑफ अब तीन फरवरी को जारी की जाएगी। हालांकि पहले डायट ने यह सूची रविवार को जारी करने की बात कहीं थी लेकिन शाम तक सूची जारी नहीं की गई। इधर, बीएसए दफ्तर भी सूची के इंतजार में है।

सीतापुर , अभी भी नहीं भर सके 3159 पद : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 02/02/2015

अभी भी नहीं भर सके 3159 पद
2300 नहीं लेने आए जॉइनिंग लेटर
सीतापुर। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में पहली कट ऑफ के नियुक्ति पत्र बांटे जा चुके हैं। पहली कट ऑफ में 5141 अभ्यर्थी बुलाए गए थे। बावजूद इसके महज 2841 ही जॉइनिंग लेटर लेने पहुंचे। जबकि 2300 अभ्यर्थी जॉइनिंग लेटर लेने ही नहीं आए। खास बात यह है कि पहले से 859 पद आरक्षित श्रेणी के रिक्त चल रहे थे। इन पदों पर आवेदन नहीं आए थे।

शिक्षक बने शिक्षामित्र का सर्टिफिकेट फर्जी मिला : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 02/02/2015

हाईस्कूल फेल मगर एमए पास
गोरखपुर। हाईस्कूल फेल होने के बाद भी एक शख्स ने न सिर्फ बीए और एमए की डिग्री बल्कि शिक्षक की नौकरी भी हासिल कर ली। भले ही यह बात चौंकाने वाली लगती हो लेकिन सरदारनगर ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल के एक शिक्षामित्र ने फर्जी सर्टिफिकेट के सहारे ऐसा किया है। सहायक अध्यापक के रूप में समायोजित शिक्षामित्रों के प्रमाणपत्रों के यूपी बोर्ड द्वारा सत्यापन में यह खुलासा हुआ है। बीएसए ने आगे की कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।

बलरामपुर सहायक अध्यापकों को आज मिलेगा नियुक्ति पत्र : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 02/02/2015

बलरामपुर : प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दूसरी मेरिट के आधार पर सोमवार से 1067 अभ्यर्थियों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर बने काउंटरों से नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा।

बीएड वालों को एक और मौका, बनेंगे शिक्षक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 02/02/2015

परिषदीय स्कूलों में टीईटी पास बीएड डिग्रीधारक अब मृतक आश्रित कोटे से शिक्षक बन सकेंगे। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है।
बता दें कि परिषदीय स्कूलों में सालों से मृतक आश्रित कोटे पर शिक्षकों की भर्ती रुकी हुई है। एनसीटीई से अनुमति मिलते ही मृतक आश्रित कोटे पर भर्ती के लिए नियमावली संशोधित करते हुए इसमें बीटीसी के साथ बीएड वालों को भी पात्र मान लिया जाएगा।

Primary School mein dur hogi shishko ki kami ......

Primary School mein dur hogi shishko ki kami ......

ओएमआर सीट ले गईं छात्राएं, तीन पर केस

मुरादाबाद। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की परीक्षा में बैठीं तीन छात्राएं ओएमआर सीट घर ले गईं। इन तीनों के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। वहीं कुल 2069 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। नौ हजार 125 अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया।

टीजीटी में शामिल हुए 85 फीसद अभ्यर्थी : बोर्ड सचिव जितेंद्र कुमार

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद: माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) परीक्षा में रविवार को 85 फीसद अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा पूरे प्रदेश में शांतिपूर्वक संपन्न हुई। कहीं से भी कोई शिकायत मिलने की सूचना नहीं है।

Mirzapur cutoff : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 02/02/2015

mirzapur cutoff
female GEN
art.. 112 (24/04/85) science 111(02/01/81)
F/OBC
art... 106(12/08/84) science 103(08/03/86)
उत्तर प्रदेश सरकार लगातार घिनौना षड्यंत्र
कर रही है टेट पास बीएड बेरोजगारों के साथ।
25 मार्च 2014 को सर्वोच्च न्यायालय के आदेश
को लगभग एक वर्ष होने को आया परन्तु
अभी तक प्रक्रिया जारी है। 17 दिसंबर 2014
के अंतरिम आदेश का भी इस सरकार
द्वारा पालन नहीं किया गया। प्रत्यावेदन के
नाम पर हजारों फर्ज़ियों को अन्दर कर
लिया गया। 16 disputed मुद्दों को आज तक
नहीं सुलझाया गया। पिछले 3 वर्षों से
मानसिक यंत्रणा आज तक ज़ारी है। अब वक़्त आ
गया है आर पार की लड़ाई लड़ने का विधिक
संघर्ष कर अधिकारों को हासिल करने का।
अतः आप सभी 3 फरवरी को बारादरी पार्क
लखनऊ पहुंचकर अपने संघर्षरत
साथियों का उत्साहवर्धन कर अधिक से अधिक
सहयोग करें।
धन्यवाद!!



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

Mahoba Updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 02/02/2015

Mahoba Updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती  Latest News 02/02/2015

बदायूं प्रशिक्षु शिक्षकों दूसरी सूची कल तक संभव : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 02/02/2015

बदायूं। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में चयनित अभ्यर्थियों के दूसरे चरण की सूची जारी होने में फिर अटकले लग गई है। डायट की माने तो दूसरी कटऑफ अब तीन फरवरी को जारी की जाएगी। हालांकि पहले डायट ने यह सूची रविवार को जारी करने की बात कहीं थी लेकिन शाम तक सूची जारी नहीं की गई। इधर, बीएसए दफ्तर भी सूची के इंतजार में है।

प्रशिक्षु शिक्षकों की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 02/02/2015

बहजोई। संभल जिले में प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति करने के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी हो गई है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) से शनिवार को देर शाम मेरिट लिस्ट मिलने के उपरांत बेसिक शिक्षा विभाग ने बहजोई में रविवार को अवकाश के दिन में नियुक्ति पत्रों के वितरण के लिए व्यवस्था बनाई।

आज दोपहर जारी होगी दूसरी मेरिट सूची : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 02/02/2015

सुल्तानपुर। टीईटी उत्तीर्ण बीएड योग्यताधारी प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में दूसरे चक्र की मेरिट कट ऑफ सोमवार दोपहर तक ही जारी हो सकेगी। रविवार को कर्मचारियाें की देर रात तक चली कवायद मेरिट जारी करने के लिए नाकाफी रही। जिले को आवंटित 1400 पद के सापेक्ष पहले चरण में मात्र 411 अभ्यर्थी ही नियुक्ति पत्र लिए हैं। बचे हुए 989 पदों के लिए द्वितीय मेरिट सूची जारी की जाएगी।

अंबेडकरनगर प्रशिक्षु शिक्षकों को दिए गए नियुक्ति पत्र : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 02/02/2015

टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन , प्रशिक्षु शिक्षकों को दिए गए नियुक्ति पत्र
अंबेडकरनगर। नई मेरिट सूची के आधार पर जिले में प्रथम चरण में प्रशिक्षु शिक्षकों की तैनाती के लिए रविवार से एक बार फिर से नियुक्ति पत्र देने का सिलसिला शुरू हो गया। मुख्यालय स्थित बीएसए कार्यालय से टीईटी उत्तीर्ण डिग्रीधारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। कुल 421 अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए पात्र पाए गए थे, जिन्हें प्रशिक्षु शिक्षक के तौर पर तैनात किया जाना है।

शिक्षा विभाग की मनमानी पर बिफरे : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 02/02/2015

अंबेडकरनगर। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर की जा रही मनमानी पर रविवार को कलेक्ट्रेट के समक्ष टीईटी संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान निर्णय लिया गया कि जब तक उनकी स्थायी तैनाती नहीं हो जाएगी, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।

86 प्रशिक्षु शिक्षकों के पद अभी भी रिक्त : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 02/02/2015

बाराबंकी (ब्यूरो)। प्रशिक्षु शिक्षकों की तैनाती के बाद जिले में अभी भी 86 प्रशिक्षु शिक्षकों के पद रिक्त है। शिक्षा विभाग दूसरे चरण की सोमवार से शुरू हो रही प्रक्रिया के तहत इन पदों को भरने की तैयारी में है। जिन प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाना है विभाग ने उन अभ्यर्थियों को सोमवार को सुबह 11 बजे बीआरसी बडे़ल पर बुलाया है।

सूची मिलते ही प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण शुरू : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 02/02/2015

बहराइच। 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रथम चरण में 3098 चयनित आवेदकों को प्रशिक्षु शिक्षक पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है। इनमें से अब तक सिर्फ 1285 प्रशिक्षु शिक्षकों ने ही जॉइन किया है। जबकि जिले में 3600 पद सृजित हैं। दूसरे चरण की सूची भी रविवार को नहीं जारी हो सकी। विभागीय कर्मचारी माथापच्ची में जुटे रहे। ऐसे में बहराइच में दूसरे चरण में मेरिट गिरने की पूरी संभावना है।

डायट प्रवक्ता भर्ती परीक्षा का प्रारूप घोषित : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 02/02/2015

डायट प्रवक्ता भर्ती परीक्षा का प्रारूप घोषित
इलाहाबाद (ब्यूरो)। यूपीपीएससी ने डायट प्रवक्ता भर्ती परीक्षा का प्रारूप जारी कर दिया है। इसमें सफलता के लिए विषय के अलावा भाषा पर भी पकड़ रखनी होगी। इसके अलावा पेपर में सामान्य जानकारी और बुद्धि परीक्षण से भी प्रश्न होंगे।

सीतापुर - दूसरी लिस्ट बनाने की शुरू हुई प्रक्रिया : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 02/02/2015

सीतापुर। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में पहली कट ऑफ के नियुक्ति पत्र बांटे जा चुके हैं। पहली कट ऑफ में 5141 अभ्यर्थी बुलाए गए थे। बावजूद इसके महज 2841 ही जॉइनिंग लेटर लेने पहुंचे। जबकि 2300 अभ्यर्थी जॉइनिंग लेटर लेने ही नहीं आए। खास बात यह है कि पहले से 859 पद आरक्षित श्रेणी के रिक्त चल रहे थे। इन पदों पर आवेदन नहीं आए थे। ऐसे में नियुक्ति पत्र बंटने के बाद भी 50 फीसदी पद खाली रह गए। बताया जा रहा है कि टॉप मेरिट वाले अभ्यर्थियों ने सुविधानुसार अन्य जिले में नियुक्ति पत्र प्राप्त कर लिया है। जिसकी वजह से पद रिक्त चल रहे हैं। ऐसे में दूसरी कट ऑफ जारी करने की तैयारी चल रही है।

Barabanki, Bijnor , Gajipur , Buladsahar, Sambhal , Mahoba , Siddhart Nagar , हरदोई Updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 02/02/2015

Barabanki, Bijnor , Gajipur , Buladsahar, Sambhal , Mahoba , Siddhart Nagar , हरदोई  Updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती  Latest News 02/02/2015





सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
बीएड में सीटें खाली रहने की आशंका घटी
Publish Date:Sun, 01 Feb 2015 07:44 PM (IST) | Updated Date:Sun, 01 Feb 2015 07:44 PM (IST)
कानपुर, जागरण संवाददाता : प्रदेश के बीएड कॉलेजों में इस बार सीट खाली रहने की आशंका कम है। एनसीटीई ने सत्र 2015-16 के लिए कॉलेजों को अधिकतम सौ सीटों पर ही प्रवेश की अनुमति दी है। जबकि पिछले साल अधिकतम 300 सीटों पर कॉलेजों को मान्यता दी जाती थी।
वहीं सीटों की न्यूनतम सीमा 50 कर दी गई है। जिससे उन कॉलेजों की कक्षाएं भरने की संभावना बढ़ गई है जिनमें सीट अधिक होने के कारण उन्हें प्रवेश लेने वाले बहुत कम छात्रों के साथ पढ़ाई शुरू करानी पड़ती थी।
इस साल से दो साल के बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए दस फरवरी से अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसकी रूपरेखा शासन ने तैयार कर ली है। इस बार बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आयोजन का जिम्मा लखनऊ विश्वविद्यालय को सौंपा गया है। तय कार्यक्रम के अनुसार 10 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। जबकि अभ्यर्थी 7 मार्च तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे।
80 हजार रुपये होगी बीएड की फीस :
अगले सत्र से शुरू हो रहे दो वर्षीय बीएड कोर्स में दाखिला लेने वालों को अस्सी हजार रुपये फीस देनी होगी। पिछले वर्ष तक एक वर्षीय बीएड कोर्स की फीस 51250 रुपये थी।
बीएड कॉलेज एक नजर में :
-प्रदेश में 1250 बीएड कॉलेजों में 1.40 लाख सीट
-सीएसजेएमयू के 190 कॉलेजों में 20 हजार सीट
बीएड की प्रवेश प्रक्रिया :
-आवेदन फार्म मिलने की तारीख : 10 फरवरी
-ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तारीख : 7 मार्च
-परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख : 9 मार्च
-आवेदन फार्म ऑनलाइन जमा करने की आखिरी तारीख : 10 मार्च
-आवेदन फार्म भेजने की आखिरी तारीख : 15 मार्च
-प्रवेश परीक्षा : 25 अप्रैल



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
नक्शा सही भरें, पूरा प्रश्नपत्र हल करें
Publish Date:Sun, 01 Feb 2015 05:58 PM (IST) | Updated Date:Sun, 01 Feb 2015 05:58 PM (IST)
कानपुर, जागरण संवाददाता: यूपी बोर्ड हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में विशेष योग्यता के अंक लाने के लिए नक्शा भरने का सतत अभ्यास व प्रश्नों के सटीक उत्तर देने होंगे। निर्धारित समय में सभी प्रश्न हल करने होंगे।
यह सीख एनएलके इंटर कालेज के शिक्षक दुर्गेश दीक्षित व सुभाष स्मारक इंटर कालेज के शिक्षक प्रशांत कुमार द्विवेदी की है।
----
पाठ्यक्रम व प्रश्नपत्र :
सामाजिक विज्ञान में दो खंडों में विभाजित 70 अंकों का एक प्रश्नपत्र होता है। प्रश्नपत्र चार अनुभागों, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत (20 अंक), नागरिक जीवन (15 अंक), पर्यावरणीय अध्ययन (20 अंक) तथा आर्थिक विकास (15 अंक) में विभाजित रहेगा। दो खंडों वाले प्रश्नपत्र में बहुविकल्पीय, मानचित्र कार्य के साथ प्रश्नपत्र में अति लघुउत्तरीय, लघु उत्तरीय व दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होंगे। 30 अंकों का मूल्यांकन कालेज स्तर पर मासिक परीक्षा व प्रोजेक्ट वर्क के माध्यम से होगा।
---
तैयारी के महत्वपूर्ण टिप्स: :
- शेष समय में कोर्स को कम अधिक से कम तैयारी के क्रम में विभाजित कर लें। - बीते सालों के प्रश्नपत्र देख कर देखें कि किन पाठों से अधिक सवाल आते हैं, उन पर विशेष ध्यान दें।
- उत्तरों को रटने के बजाय अच्छी तरह समझ कर अपनी भाषा में लिखने का अभ्यास करें।
- चैप्टरवार फ्लोचार्ट बनाकर कोर्स को दोहराएं।
- परिभाषाओं को उसी भाषा में लिखने का अभ्यास करें।
- बदले आंकड़ों की जानकारी करके उसी के अनुसार लिखें।
- गेस पेपर या क्वैश्चन बैंक के बजाय टेक्स बुक से तैयारी करें।
- परीक्षा से पूर्व कम से कम एक मॉडल पेपर हल करना न भूलें।
----
महत्वपूर्ण :
खंड- क : पुनर्जागरण, प्रथम व द्वितीय विश्वयुद्ध, नागरिक जीवन, संघीय कार्यपालिका, केद्रीय मंत्रिपरिषद, राज्य सरकार, विधायिका व कार्यपालिका, सर्वोच्च व उच्च न्यायालय, धर्म सुधार आंदोलन, औद्योगिक क्रांति, फ्रांसीसी व रूसी क्रांति कारण व परिणाम, विदेश नीति, संयुक्त राष्ट्रसंघ, सुरक्षा को अच्छी तरह से तैयार करें।
खंड-ख : इसमें भूगोल व अर्थशास्त्र के प्रश्न होते हैं। उनमें से वैश्वीकरण, विकसित व विकासशील देश। विनियम, पूंजी, श्रम, मजदूरी, भूमि सुधार, जलवायु, आपदा, जनसंख्या, मिंट्टी, जल संसाधन, उद्योग, आर्थिक नियोजन व विदेशी बाजार, पर्यावरण संरक्षण, कृषि, लघु व कुटीर उद्योग आदि को विशेष रूप से तैयार करें।
-----
सावधानियां :
-नक्शा स्वच्छ बना कर सही सही नामांकन करें।
- प्रश्न में जितना पूछा गया हो उतना ही उत्तर लिखें।
- हेडिंग काली स्याही या मोटे पेन से लिखें।
- अति लघुउत्तरीय प्रश्नों के उत्तरों का विस्तार करने की जरूरत नहीं।
- प्रश्नों की जरूरत के अनुसार तालिका, चित्र, आंकड़े व उदाहरणों का प्रयोग करें।
- परिभाषाएं, कोटेशन, उपशीर्षक का प्रयोग करना भी लाभकारी होगा।



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
Seats and filled seat Details of
72825 Till Now .Here given below
28 districts data.
1. Sitapur 6000/3000
2. Lakmpur 6000/2145
3. Gonda 4000/1500
4. jaunpur 1500/714
5. sultanpur 1400/407
6. pilibhit 1200/569
7. bijnor 200/121
8. kannauj 400/260
9. farukhabad 400/250
10. chitrakoot 250/115
11. banda 800/405
12. badaun 1600/731
13. sambhal 800/267
14. bareilly 1400/540
15. agra 100/71
16. raybarelly 900/484
17. etah 700/348
18. kasganj 700/327
19. mirzapur 1650/69200
20. Behraich 3600/1200
21. Kusinagar 3600/1842
22. Hardoi 3000/1500
23. Shahjahanpur 2800/1200
24. azamgarh 2500/1200
25. Gazipur 2400/1200
26. maharajganj 2500/800
27. Shravasti 900/45
28. Siddhrthnagar 2000/800
29. Balrampur 1700/350



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

UPTET news