सभी गुरूजनों को नमस्कार,
वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए शारदा मैडम से विस्तृत वार्ता हुई,चूँकि शेखर नफाड़े,वरिष्ठ अधुवक्ता के द्वारा टेट 2011 फर्जीवाड़ा,गणित विज्ञान,महिला पुरूष वर्गीकरण और 839 मैटर पर के0टी0एस0 तुलसी द्वारा मेंशन कराकर बहस कराया जायेगा।
आदेश देख सकते है,
जो भी याचिकायें माननीय अशोक भूषण जी से सम्बंधित है उन पर आदेश रिजर्ब हो चूका है। कुछ विद्वान अपनी SLP को बचा कर दूसरों की याचिकाओं को समाप्त बता रहे थे वो लोग मेरी कल की पोस्ट और ये आदेश पड़ लें.........
अटेंशन!! सभी contempt सहित हमारी सिविल अपील 4347 पर judgement reserve होने का written ऑर्डर आ चुका है । इन्हें छोड़कर शेष मैटर 2 मई को लिस्ट करने का आदेश हुआ है।
मित्रों अभी अभी प्राप्त सूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने माननीय सुप्रीम कोर्ट में अपने केस की सुनवाई के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आर वेंकटरमणी जी को हायर करने के लिए आबद्ध पत्र जारी कर दिया है। जो कल माननीय सुप्रीम कोर्ट में उपस्थित रहकर शिक्षामित्रों के लिए बहस करेंगे।
शिक्षामित्र समायोजन एवं 72825 शिक्षक भर्ती की सुनवाई दिनांक 27 अप्रैल 2017 में कोर्ट का आर्डर हुआ साईट पर अपलोड, 72825 भर्ती के मामले में आदेश हुआ रिजर्व :
सुप्रीम कोर्ट से अब तक हुए अंतरिम आदेशों में से कोर्ट ने केबल 12,091 लिस्ट के मुद्दे पर ही विचार किया क्योकि उक्त लिस्ट को सरकार द्वारा ही 72,825 पदों के सापेक्ष योग्य घोषित कर काउंटर लगाया था। इसके अतिरिक्त कोर्ट किसी भी अन्य मुद्दे को सुनने हेतु आज तैयार नही हुई।
साथियों, आज अपने केस की फाइनल सुनवाई 11:20 पर प्रारम्भ हुई। जैसाकि कोर्ट ने पहले ही तय किया था कि आज सिविल अपील सुनेंगे वैसा ही हुआ। सबसे पहले सिविल अपील पर सरकार ने अपना पक्ष रखा।
क बजे के बाद एक भी पुण्य दिव्यात्मा की कोई भी पोस्ट नहीं आयी है। शायद हिम्मत जुटा रहे होंगे रूबरू होने के लिए। मैंने कई बार कहा कि अचयनित जबतक अपने बीच से नेतृत्व खड़ा नहीं करेंगे तब तक पुरजोर पेरवी संभव नहीं है।
सुप्रीम कोर्ट मे याची हकीकत : दोस्तों आज हमारे बहुत साथी ये पूछ रहे है याची लाभ क्यों नही मिला ,वकील क्यों नही बोला जैसे कई सवाल पूछ रहे है जो सिर्फ घर से कमेंट्री करते है जबकि हकीकत जानते नही
हक़ीक़त समझो पहले
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में हुई 72825 टीईटी शिक्षकों के मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया। कोर्ट ने कहा जो लोग काम कर रहे हैं वे काम करते रहेंगे। लेकिन जो नई भर्ती होगी
72825 से नियुक्त साथी परेसान न हो।चूँकि सभी मैटर 4347 यानि उत्तर प्रदेश सरकार vs शिवकुमार पाठक से कनेक्ट थे।कोई भी मैटर डिटैग यानि 4347 से अलग नही हुआ था।
1. 12वें बनाम 15वें/16वें अर्थात टेट बनाम ऐकडेमिक की सिविल अपील 4347-4375/2014 और उससे कनेक्टेड इम्लीडमेन्ट ऍप्लिकेशन्स की सुनवाई पूर्ण, फैसला रिजर्व।
2. सुप्रीमकोर्ट के आदेश पर हुई शिक्षक नियुक्तियों को ललित सर ने बहाल रखा।
सुप्रीम कोर्ट ने सिविल अपील 4347-4375/2014 पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया। शिक्षामित्रों के केस पर सुनवाई एवं नए बने याचियों की नियुक्ति के लिए कोर्ट ने 2 मई को फैसला देने को कहा है।
UPTET CA 4347-4375/2014 पर फैसला सुरक्षित.. 90 दिन के अंदर आऐगा फैसला।। 12वां सुरक्षित... शिक्षामित्रों नई डेट 2 मई....|
समस्त अंतरिम आदेशों का पालन होगा।। ARSHAD ALI
1. 12वें बनाम 15वें/16वें अर्थात टेट बनाम ऐकडेमिक की सिविल अपील 4347-4375/2014 और उससे कनेक्टेड इम्लीडमेन्ट ऍप्लिकेशन्स की सुनवाई पूर्ण, फैसला रिजर्व।
प्रिय साथियों नमस्कार !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!! मैं देख रहा हूँ आप सभी 26 अप्रैल के आदेश को देख कर उसका असली मतलब ही नही समझ पा रहे है ।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।। न्याय इतना शानदार होने जा रहा है कि हम पूरी जिंदगी आदर्श गोयल और यू 0 यू0 ललित जी की सराहना करेंगे
रामपुर: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष राजपाल ¨सह
मौर्य ने कहा कि प्रदेश में शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजित
किए जाने से संबंधित मामला कोर्ट में है, जिसकी अगली सुनवाई दो मई को
होगी। वह अम्बेडकर पार्क में हुई बैठक में बोल रहे थे।
प्यारे साथियों सादर अभिनन्दन टेट मेरिट से हुयी 72825 शिक्षक भर्ती अजेय यह बात हमारे मुख्य विपक्षी ने भी स्वीकार कर ली ।इसके लिये आप सभी सहयोगियों,सक्रिय सदस्यों ,शुभचिंतकों एवम टेट मोर्चा परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना ।
Mayank Tiwari , राम राम साथियों, सुप्रीम कोर्ट में माननीय ऐ के गोयल जी और माननीय यू यू ललित जी की बैंच में 26 और 27 अप्रैल में हुई सुनवाइयों के बाद उतने आदेश को रिजर्ब कर लिया है शेष सुनवाइयाँ 2मई या सम्भवतः 3मई को पूर्ण हो जाएंगी।
साथियों सुप्रीम कोर्ट मे पिछले सवा साल से शिक्षा मित्र समायोजन मामले मे तारीख पर तारीख पर विराम लगते हुये अव कोर्ट मे 2 मई को अन्तिम फैसला होने जा रहा है !शिक्षा मित्रों के मान सम्मान ओर भविष्य की रक्षा के लिये संघ कोर्ट मे इस अन्तिम निर्णायक युध्द मे पिछले सवा साल से निरन्तर शिक्षा मित्र मामले मे ब्रीफ होते चले आ रहे अनुभवी अधिवक्ताओं के पुराने पैनल........
कृपया ध्यान दें, वर्ष 2011 के बाद हुई सभी प्राथमिक स्तर (1-5) की "उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा" (UPTET) के वर्षवार उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या उपलब्ध कराएँ।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : सीबीएसई साल में एक बार ही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) का आयोजन करेगा। सीबीएसई ने मानव संसाधन विकास मंत्रलय (एमएचआरडी) और नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) को प्रस्ताव भेजा था, जिस पर दोनों ने सहमति जताई है।
लखनऊ1राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती नियमों में बदलाव के भंवर में फंसी हुई है। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए एक बार फिर अखिलेश सरकार के फैसले को पलटने पर विचार चल रहा है। यदि अखिलेश सरकार का फैसला बदला गया तो एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती के लिए राज्यस्तरीय लिखित परीक्षा अनिवार्य हो सकती है।
चहनियां(चंदौली): स्थानीय कस्बा स्थित शिव मंदिर प्रांगण में रविवार को वर्ष 2015-16 में मेरिट के आधार पर पुलिस की सीधी भर्ती प्रक्रिया में फिजकल , टेस्ट कराकर मेडिकल के दौरान कोर्ट में 35 हजार पुरुष महिला अभ्यर्थियों को लटके है। उनके भविष्य व जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इस संबंध में बैठक की गई।
डिअर अकेडमिक टीचर्स , आप हाई कोर्ट से हारकर यहां आए हो बस जॉब इसलिए नही गयी कि मामला कहीं न कहीं अटका था। पर अब अंतिम लड़ाई है । सिर्फ 66000 टेट मेरिट से नियुक्त शिक्षकों की जॉब सुरक्षित हुई है , आपकी नही ।
Mayank Tiwari , राम राम साथियों, सुप्रीम कोर्ट में माननीय ऐ के गोयल जी और माननीय यू यू ललित जी की बैंच में 26 और 27 अप्रैल में हुई सुनवाइयों के बाद उतने आदेश को रिजर्ब कर लिया है शेष सुनवाइयाँ 2मई या सम्भवतः 3मई को पूर्ण हो जाएंगी।
केंद्रीय शिक्षा माध्यमिक बोर्ड (CBSE) साल में केवल एक बार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा(सीटेट) आयोजित करेगा। इससे पूर्व सीटेट की परीक्षा साल में दो बार फरवरी और सितंबर महीने में आयोजित होती रही है।
प्यारे साथियों , सादर अभिनन्दन , टेट मेरिट से हुयी 72825 शिक्षक भर्ती अजेय है यह बात हमारे मुख्य विपक्षी ने भी स्वीकार कर ली ।इसके लिये आप सभी सहयोगियों,सक्रिय सदस्यों ,शुभचिंतकों एवम टेट मोर्चा परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना ।आप सभी के सहयोग हेतु कृतज्ञ हूँ आप सभी ने हम पर जो विस्वाश दिखाया उसके लिए तहे दिल से आभर प्रकट करता हूं ।