जितनी मेहनत अजय ठाकुर , मोहम्मद अरसद और हिमांशु राणा ने sm को हटवाने
में की है उससे कही ज्यादा मेहनत sk pathak sm को बचाने में कर रहा है। sm
का समायोजन तो निरस्त हो ही चूका है अब 72825 में इनके 10 % कोटा को भी
ख़त्म कराने का सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है।
Information on UPTET Exam , Results , UPTET Admit Cards , 69000 Shikshak Bharti , Counselling , Niyukti Patra for UP Teachers & other related information
Important Posts
Advertisement
29334 भर्ती वाले सहायक अध्यापकों को वेतन जारी करने हेतु आदेश जारी
29334 भर्ती वाले सहायक अध्यापकों को वेतन जारी करने हेतु आदेश जारी -
पहले
से कार्यरत स.अ. जो वर्तमान में गणित विज्ञान शिक्षक भर्ती में चयनित हैं
उनको वेतन देने का आदेश भी हो गया। - See more at:
http://dailymailtimes.blogspot.in/2015/10/29334.html#sthash.2i8rihiQ.dpuf
पहले
से कार्यरत स.अ. जो वर्तमान में गणित विज्ञान शिक्षक भर्ती में चयनित हैं
उनको वेतन देने का आदेश भी हो गया। - See more at:
http://dailymailtimes.blogspot.in/2015/10/29334.html#sthash.2i8rihiQ.dpuf
पहले
से कार्यरत स.अ. जो वर्तमान में गणित विज्ञान शिक्षक भर्ती में चयनित हैं
उनको वेतन देने का आदेश भी हो गया। - See more at:
http://dailymailtimes.blogspot.in/2015/10/29334.html#sthash.2i8rihiQ.dpuf
शिक्षा मित्र एक नजर में - सचिब श्री जुगलाल जी ने बहुत ही जल्द उ0प्र0 सरकार को टेट छूट का पत्र भेजने का दिया भरोसा
88 उ0प्र0में बीजेपी सरकार द्वारा शासनादेश सं02604/15-5-99/98दिनाक 26-1999के द्वारा शिक्षा मित्र योजना प्रारम्भ की गयी।
88 शिक्षा मित्र चयन नियमावली के अनुसार ग्राम पंचायत के आरक्षण के अनुसार ही आरक्षण व्यवस्था लागू कर 50% महिला चयन की व्यवस्था की गयी।
88 शिक्षा मित्र चयन नियमावली के अनुसार ग्राम पंचायत के आरक्षण के अनुसार ही आरक्षण व्यवस्था लागू कर 50% महिला चयन की व्यवस्था की गयी।
टेट मोर्चा मीटिंग Related News updates
साथियो 24 व् 25 को लखनऊ में जो मीटिंग रखी गयी है आपको व्हाट्सऐप या
फेसबुक से पता चल गया होगा इस तरह की दो मीटिंग पिछली तारीख से पहले भी रखी
गयी थी गणेश दीक्षित sk पाठक आदि के द्वारा लखनऊ में और दूसरी अनिल वर्मा
अवनीश संतोष सुजीत आदि के द्वारा आज़मग़ढ मे
लखनऊ में कपिल सिब्बल जी और नागेश्वर राव जी और आज़मग़ढ में कपिल सिब्बल जी और पी पी राव जी के नाम पर सहमति बनी और सहमति से ही अकाउंट नम्बर मेरा (अनिल बाग़पत) अनिल वर्मा और जितेंद्र मैनपुरी का जरी करने की बात हुई लेकिन मीटिंग समाप्त होते ही
लखनऊ में कपिल सिब्बल जी और नागेश्वर राव जी और आज़मग़ढ में कपिल सिब्बल जी और पी पी राव जी के नाम पर सहमति बनी और सहमति से ही अकाउंट नम्बर मेरा (अनिल बाग़पत) अनिल वर्मा और जितेंद्र मैनपुरी का जरी करने की बात हुई लेकिन मीटिंग समाप्त होते ही
रोस्टर सिस्टम News updates
रोस्टर सिस्टम- प्रशिक्षितों को इस बार मेरिट के निचले क्रम से तैनाती
दी जाएगी। सभी विद्यालयों को अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार क्रम दिया गया
है। पिछड़े क्षेत्र के प्राथमिक स्कूलों से नियुक्ति शुरू होगी। इसमें पहले
शून्य विद्यालयों को लिया गया है। टॉप मेरिट में एससी वर्ग को प्राथमिकता
दी गई है। उसके बाद सामान्य वर्ग की नियुक्ति होगी।
टेट अक पत्र की वैधता को मात्र एक बर्ष है शेष
टेट अक पत्र की वैधता को मात्र एक बर्ष शेष है टेट नेता आपसी लडाई मे टेट अक पत्र की बैधता को समाप्त करने की नियत रखे हुये है
जैसे जैसे 2 nov की सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई की तारीख निकट आ रही है चयनित एव अचयनित भय का व्यपार करके चन्दा चोरी की कार्यक्रम प्रारम्भ के दिया है ये गद्दार बडे बडे वकील एव केस की भयावाह स्थिति के नाम पर चन्दा लेकर प्रत्येक तारीख पर लाखो का बारा न्यारा करते है जिसका उदाहरण आजकल मे आप सब को दिखाई पडने लगा है एव कुछ ईमानदार चयनित इनकी सच्चाई उजागर कर रहे है
जैसे जैसे 2 nov की सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई की तारीख निकट आ रही है चयनित एव अचयनित भय का व्यपार करके चन्दा चोरी की कार्यक्रम प्रारम्भ के दिया है ये गद्दार बडे बडे वकील एव केस की भयावाह स्थिति के नाम पर चन्दा लेकर प्रत्येक तारीख पर लाखो का बारा न्यारा करते है जिसका उदाहरण आजकल मे आप सब को दिखाई पडने लगा है एव कुछ ईमानदार चयनित इनकी सच्चाई उजागर कर रहे है
प्रशिक्षु शिक्षकों को सहायक अध्यापक बनाने की कार्रवाई , फेल हो जाने पर एक और मौका देने का नियम
यूपीः 43 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों से मांगे गए प्रमाणपत्र
परीक्षा पास कर चुके 43 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों को सहायक अध्यापक बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इन्हें जल्द ही नियुक्ति पत्र मिलेंगे। इन प्रशिक्षु शिक्षकों को 26 व 28 अक्टूबर को अपने प्रमाणपत्र ब्लॉक संसाधन केन्द्रों (बीआरसी) पर जमा करना होगा। एक दर्जन से ज्यादा जिलों ने प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने के लिए विज्ञापन प्रकाशित कर दिया है।
परीक्षा पास कर चुके 43 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों को सहायक अध्यापक बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इन्हें जल्द ही नियुक्ति पत्र मिलेंगे। इन प्रशिक्षु शिक्षकों को 26 व 28 अक्टूबर को अपने प्रमाणपत्र ब्लॉक संसाधन केन्द्रों (बीआरसी) पर जमा करना होगा। एक दर्जन से ज्यादा जिलों ने प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने के लिए विज्ञापन प्रकाशित कर दिया है।
NCTE सचिब बार्ता updates
साथियो बताना चाहूगा कि कल ncte के सचिब जुगलाल जी से 10 मिनट की बार्ता हुई
जिसमे उन्होने बताया जो शिक्षा मित्र 23/8/2010 से पहले के है बो टेट के दायरे मे नही आते अथबा पेरा टीचर की जगह पर शिक्षा मित्र शब्द जोड दिया गया है जो कल देर शाम तक mhrd से उस लेटरका एप्रूबल न होने के कारणनही मिल सका अब लेटर मंडे को मिलेगा
जिसमे उन्होने बताया जो शिक्षा मित्र 23/8/2010 से पहले के है बो टेट के दायरे मे नही आते अथबा पेरा टीचर की जगह पर शिक्षा मित्र शब्द जोड दिया गया है जो कल देर शाम तक mhrd से उस लेटरका एप्रूबल न होने के कारणनही मिल सका अब लेटर मंडे को मिलेगा
मृत शिक्षामित्रों के परिजनों को मिले आर्थिक सहायता
मृत शिक्षामित्रों के परिजनों को मिले आर्थिक सहायता
अति महत्वपूर्ण पोस्ट
आप सभी सकुशल होंगे येसी आशा हैं काफी समय से कोई विधिक और आगे की रणनीति
की पोस्ट सार्वजनिक नहीं की जा रही थी ।कियोंकि मामला टीम के सुरक्षा
कारणों से जुड़ा हुआ था परन्तु लगातार फोन काल्स और आप सभी के मेसेज और
जिज्ञासा क्र फलस्वरूप अब हमने सामूहिक तौर पर तय किया है की अभी तक हमारी
टीम ने सम्पूर्ण समायोजन के लिए किस किस स्तर पर क्या क्या कार्य किये
हैं।ये आप सभी तक पहुंचाया जा सके इसके लिए टीम ने आडिओ फॉर्मेट में
सम्पूर्ण व्योरा दिया है।
क्या 15 हजार शिक्षकों की भर्ती फंस सकती है
क्या 15 हजार शिक्षकों की भर्ती फंस सकती है फंस सकती है 15 हजार शिक्षकों
की भर्ती : भर्ती की मांग को लेकर 2012 में बीटीसी पास करने वालों ने
आंदोलन की राह पकड़ ली
इलाहाबाद (ब्यूरो)। 15 हजार सहायक अध्यापक भर्ती का इंतजार कर रहे बीटीसी
पास अभ्यर्थियों की राह में 2012 में बीटीसी पास करने वाले अभ्यर्थी बाधा
बन सकते हैं।
15 हजार शिक्षकों की भर्ती पर आफत बन टूटे 2012 वाले अभ्यर्थी: हाइकोर्ट जाने की दी धमकी
15 हजार सहायक अध्यापक भर्ती का इंतजार कर रहे बीटीसी पास अभ्यर्थियों की
राह में रोड़ा बनकर आये 2012 में बीटीसी पास करने वाले अभ्यर्थी। बीटीसी
2012 पास करने वाले सभी प्रशिक्षुओं ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से मिलकर
उन्हें भी 15 हजार शिक्षकों की भर्ती में शामिल करने की मांग की है।
फंस सकती है 15 हजार शिक्षकों की भर्ती, 2012 में बीटीसी पास करने वाले अभ्यर्थी बन सकते हैं बाधा
इलाहाबाद (ब्यूरो)। 15 हजार सहायक अध्यापक भर्ती का इंतजार कर रहे बीटीसी
पास अभ्यर्थियों की राह में 2012 में बीटीसी पास करने वाले अभ्यर्थी बाधा
बन सकते हैं। 2012 में बीटीसी पास करने वाले प्रशिक्षुओं ने सचिव बेसिक
शिक्षा परिषद से उन्हें भी 15 हजार शिक्षकों की भर्ती में अवसर देने की
मांग की है। भर्ती की मांग को लेकर 2012 में बीटीसी पास करने वालों ने
आंदोलन की राह पकड़ ली है।
इस वर्ष UPTET यूपीटीईटी-2015 नहीं
इलाहाबाद (ब्यूरो)। सचिव परीक्षा नियामक की ओर से दिसंबर में शिक्षक
पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2015 कराए जाने की घोषणा के बाद सरकार की ओर से
अनुमति नहीं मिलने के कारण इस वर्ष टीईटी नहीं हो पाएगी। सचिव परीक्षा
नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव का कहना है
प्रशिक्षुओं की मौलिक नियुक्ति के लिए काउंसि¨लग तीन व चार को
महराजगंज: प्रशिक्षु की मौलिक नियुक्ति के लिए जनपद में काउंसि¨लग प्रक्रिया तीन नवंबर को शुरू होगी। दो
दिनों 3 व 4 नवबंर तक चलने वाले इस काउंसि¨लग में कुल 1128 प्रशिक्षुओं के
अभिलेखों का सत्यापन किया जाएगा। महिला प्रशिक्षुओं के अभिलेखों की
काउंसि¨लग डायट पर, जबकि पुरुष प्रशिक्षुओं की फरेंदा बीआरसी पर दस बजे से
की जाएगी।
शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ा झटका, बेरोजगार छात्र जरूर पढ़ें
15 हजार सहायक अध्यापक भर्ती का इंतजार कर रहे बीटीसी पास अभ्यर्थियों की राह में 2012 में बीटीसी पास करने वाले अभ्यर्थी बाधा बन सकते हैं! 2012 में बीटीसी पास करने वाले प्रशिक्षुओं ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से
उन्हें भी 15 हजार शिक्षकों की भर्ती में अवसर देने की मांग की है।
TET से जुड़ी बुरी खबरी, बीएड वाले जरूर पढ़ें
बीएड की डिग्री लेने के बाद अगर आप भी शिक्षक बनने का सपना संजोए बैठे हैं तो यह खबर आपको दुखी कर सकती है।
अमर उजाला ब्यूरो, इलाहाबाद सचिव परीक्षा नियामक की ओर से दिसंबर में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2015 कराए जाने की घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अनुमति नहीं मिलने के कारण इस वर्ष टीईटी नहीं हो पाएगी।
अमर उजाला ब्यूरो, इलाहाबाद सचिव परीक्षा नियामक की ओर से दिसंबर में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2015 कराए जाने की घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अनुमति नहीं मिलने के कारण इस वर्ष टीईटी नहीं हो पाएगी।
PCS की मार्कशीट में कितनी धांधली, पढ़िए इनकी जुबानी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्तियों में अनियमितता की शिकायतें बढ़ती ही जा रही हैं। अब पीसीएस-2014 के अभ्यर्थी
ने ओएमआरशीट बदले जाने की शिकायत की है। उसने डाक से प्रत्यावेदन आयोग को
भेज दिया है। जल्द ही हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की जाएगी।
प्रशिक्षु शिक्षकों की विद्यालयों में स्थायी नियुक्ति की तैयारी पूरी
प्रशिक्षु शिक्षकों की विद्यालयों में स्थायी नियुक्ति की तैयारी पूरी
NCTE से टीईटी में छूट मिलने की ख़बर से शिक्षामित्र हुए दीवाने
उरई। शिक्षा मित्रों को गुरुवार को सूचना मिली कि एनसीटीई ने भी शिक्षा
मित्रों को टीईटी में छूट दे दी है, यह सूचना मिलते ही शिक्षा मित्रों की
खुशी का ठिकाना नहीं रहा। एनसीटीई के अध्यक्ष प्रोफेसर संतोष पांडा न तर्क
दिया है कि 2010 से पहले नियुक्त शिक्षा मित्रों को सेवारत माना गया है,
जिससे उन्हें टीईटी पास करने की आवश्यकता नहीं है।
शिक्षामित्र बोले, एनसीटीई ने माना सहायक टीचर
उन्नाव। उप्र प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के पदाधिकारियों की बैठक निराला
उद्यान में जिला प्रभारी दीप नारायण त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई। यहां
कमलकांत शुक्ला ने कहा कि एनसीटीई ने शिक्षामित्रों को सहायक शिक्षक माना
है। एनसीटीई ने अपना हलफनामा प्रदेश सरकार को सौंप दिया है।
एक शिक्षामित्र कहिन....हाई कोर्ट बृहद पीठ का फैसला आने के बाद
हाई कोर्ट बृहद पीठ का फैसला आने के बाद देख रहे हैं अधिकतर लोग अपनी ढपली अपना राग अलापने में लगे हैं और न चाहते हुए भी आज सोशल मीडिया पर वह लिखना पड़ रहा है
2 nov की सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई related News
जैसे जैसे 2 nov की सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई की तारीख निकट आ रही है चयनित
एव अचयनित भय का व्यपार करके चन्दा चोरी की कार्यक्रम प्रारम्भ के दिया है
ये गद्दार बडे बडे वकील एव केस की भयावाह स्थिति के नाम पर चन्दा लेकर
प्रत्येक तारीख पर लाखो का बारा न्यारा करते है जिसका उदाहरण आजकल मे आप सब
को दिखाई पडने लगा है एव कुछ ईमानदार चयनित इनकी सच्चाई उजागर कर रहे है
शिक्षामित्रों के लिए टीईटी अनिवार्य नहीं होने का हलफनामा देने को केंद्र सरकार तैयार
उत्तर प्रदेश में कोर्ट-कचहरी में उलझी शिक्षामित्रों की नियुक्ति में
केंद्र से राहत मिलने की संभावना है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद
(एनसीटीई) ने इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट किया है कि 2010 से पहले
नियुक्त हुए शिक्षक और शिक्षामित्रों को सेवारत शिक्षक की श्रेणी में रखा
गया है। इसलिए उन्हें शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण करने की
अनिवार्यता नहीं है।
Pardarshee prakriya apnaaye bager Shivpal Yadav ko Bana deee Rajya Bhandaran Nigam Ka Adhyaksha, Rajya sarkar mein Parivaarvaad Haavee
इलाहाबाद।
प्रदेश के सहकारिता मंत्री शिवपाल यादव को राज्य भंडारण निगम का चेयरमैन
बनाने के मामले में यूपी सरकार फंस गई है। हाईकोर्ट ने न सिर्फ नियुक्ति
संबंधी सभी रिकार्ड तलब कर लिए हैं बल्कि सरकार से पूछा है कि किन कानूनी
प्रावधानों के तहत सरकार ने यह निर्णय लिया।
DURLABH NOTE SIKKE BECHKAR KAR SAKTE HAIN ACHHEEE AAMDANEEE
NEECHE DEE GAYEE NEWS TRUE HAI, AISE 5 RS KE 3, 5, 7 BARASIGHA VALE NOTE DURLABH HAIN.,
AGAR AAAPKE PASS DURLABH PURNE NOTE, SIKKE HAIN, TO AAP USE QUIKR, OLX EBAY PAR BECH SAKTE HAIN. AUR YE NOTE TAJMEHL, OLD DELHI, MUMBAI GATEWAY OF INDIA KE PASS BHEEE KHAREEDE BECE JATE HAIN
AGAR AAAPKE PASS DURLABH PURNE NOTE, SIKKE HAIN, TO AAP USE QUIKR, OLX EBAY PAR BECH SAKTE HAIN. AUR YE NOTE TAJMEHL, OLD DELHI, MUMBAI GATEWAY OF INDIA KE PASS BHEEE KHAREEDE BECE JATE HAIN
मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन को जल्द लिखेंगे पत्र
Ncte सचिव जुगलाल सिंह जी ने शिक्षा मित्रों के प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया की वो
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन को जल्द लिखेंगे पत्र। मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि टेट संघर्ष मोर्चे के नेता चंदाचोरी करके रुपया पैदा करते हैं लेकिन चन्दा माँगने के लिए जिस तरह भय का माहौल पैदा किया जाता है उससे मुझे दिक्कत होती है ,,,,,,,
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन को जल्द लिखेंगे पत्र। मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि टेट संघर्ष मोर्चे के नेता चंदाचोरी करके रुपया पैदा करते हैं लेकिन चन्दा माँगने के लिए जिस तरह भय का माहौल पैदा किया जाता है उससे मुझे दिक्कत होती है ,,,,,,,
TET से जुड़ी बुरी खबरी, बीएड वाले जरूर पढ़ें
बीएड की डिग्री लेने के बाद अगर आप भी शिक्षक बनने का सपना संजोए बैठे हैं तो यह खबर आपको दुखी कर सकती है। (रिपोर्ट: अमर उजाला ब्यूरो, इलाहाबाद) सचिव परीक्षा नियामक की ओर से दिसंबर में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2015 कराए जाने की घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अनुमति नहीं मिलने के कारण इस वर्ष टीईटी नहीं हो पाएगी।
बीईओ देंगे बीएसए को पाक्षिक रिपोर्ट
जासं, इलाहाबाद: बेसिक शिक्षा अधिकारी ने क्षेत्र भ्रमण पर नहीं निकलने वाले बीईओ (खंड शिक्षा अधिकारी) पर शिकंजा कस दिया है। उन्होंने उनसे पाक्षिक निरीक्षण रिपोर्ट कार्यालय में जमा कराने को कहा है।
दरअसल, शासन को शिकायत प्राप्त हो रही है कि शिक्षक समय से स्कूल नहीं जाते हैं।
दरअसल, शासन को शिकायत प्राप्त हो रही है कि शिक्षक समय से स्कूल नहीं जाते हैं।
Different Cases - शिक्षक भर्ती के आवेदकों ने जमकर किया फर्जीवाड़ा
शिक्षक भर्ती के आवेदकों ने जमकर किया फर्जीवाड़ा
इलाहाबाद, वरिष्ठ संवाददाता राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के आवेदकों ने जमकर फर्जीवाड़ा किया है। नौकरी पाने के लिए प्रमाणपत्रों से छेड़छाड़ करने में भी नहीं हिचके।
आवेदन और काउंसिलिंग में दिए गए प्रमाण पत्रों का मिलान कराया गया तो अफसरों के होश उड़ गए।
महिला व पुरुष वर्ग की भर्ती में ऐसे दर्जनों मामले मिले हैं।
इलाहाबाद, वरिष्ठ संवाददाता राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के आवेदकों ने जमकर फर्जीवाड़ा किया है। नौकरी पाने के लिए प्रमाणपत्रों से छेड़छाड़ करने में भी नहीं हिचके।
आवेदन और काउंसिलिंग में दिए गए प्रमाण पत्रों का मिलान कराया गया तो अफसरों के होश उड़ गए।
महिला व पुरुष वर्ग की भर्ती में ऐसे दर्जनों मामले मिले हैं।
नए सिरे से होगा स्कूलों का आवंटन , जल्द दी जाएगी नियुक्ति
नए सिरे से होगा स्कूलों का आवंटन
सहारनपुर। प्रशिक्षु शिक्षकों को मौलिक नियुक्ति देने के साथ ही उनके स्कूलों का आवंटन भी नए सिरे से किया जाएगा। सभी शिक्षकों से पांच-पांच विकल्प लेकर नियुक्ति दी जाएगी।
सहारनपुर। प्रशिक्षु शिक्षकों को मौलिक नियुक्ति देने के साथ ही उनके स्कूलों का आवंटन भी नए सिरे से किया जाएगा। सभी शिक्षकों से पांच-पांच विकल्प लेकर नियुक्ति दी जाएगी।
प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी , सभी को जल्द ही मौलिक नियुक्ति
सहारनपुर। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में जनपद के करीब 650 प्रशिक्षुओं को जल्द ही मौलिक नियुक्ति दे दी जाएगी। शेष प्रशिक्षुओं की ज्वाइनिंग देरी से होने के कारण उनको प्रशिक्षण पूरा होने के बाद मौलिक नियुक्ति दी जाएगी।
BREAKING - 1.30 लाख शिक्षामित्रों को सहायक शिक्षक पद पर तैनाती
BREAKING दिल्ली-1.72 लाख शिक्षामित्रों की नियुक्ति रद्द की थी, 1.30 लाख शिक्षामित्रों को सहायक शिक्षक पद पर तैनाती, मिल रहा था 30 हजार वेतन |
30 सितम्बर तक का मानदेय सभी शिक्षको के वेतन के साथ
साथियों शुभ संध्या, अभी कुछ देर पहले हमलोग(गणेश भाई,ऋषि देव,उमाशंकर
यादव और मैं स्वयं) डायरेक्टर बेसिक श्री डी0बी0शर्मा जी से मुलाक़ात कर
मौलिक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।डायरेक्टर
सर ने स्वयं कहा बेटा आप लोगो का 30 सितम्बर तक का मानदेय सभी शिक्षको के
वेतन के साथ पहुँच जायेगा।और हम लोगो की मौलिक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू
होने पर बधाई दी।
मौलिक नियुक्ति सम्बन्धी जल्द ही आप मूल रूप में सहायक अध्यापक पद पर होंगे : Ganesh Dixit
मौलिक नियुक्ति सम्बन्धी विज्ञप्तियाँ जिलेवार आ रहीं हैं,जल्द ही आप
मूल रूप में सहायक अध्यापक पद पर होंगे ! कल टीईटी मोर्चा का एक
प्रतिनिधिमण्डल डाइरेक्टर बेसिक श्री डी.बी.शर्मा जी व scert डाइरेक्टर
श्री एस वी सिंह से मिला, डाइरेक्टर सर श्री डी बी शर्मा जी ने देखते ही
मौलिक नियुक्ति जल्द ही मिलने की बात बताते हुये बधाई दी और 72825 भर्ती से
बेसिक शिक्षा के काया कल्प की भी आशा जाहिर की व हमारे द्वारा गत माहों
में विद्यालय में किये गये कार्य पर संतुष्टि जाहिर की !
Subscribe to:
Comments (Atom)