निरीक्षण में नदारद मिले 23 टीचर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 12/02/2015

हरियावां थाना क्षेत्र में परिषदीय विद्यालयों के सामूहिक निरीक्षण में 23 अध्यापक विद्यालय सेगायब मिले। बीईओ ने बीएसए से कार्रवाई की संस्तुति की है।हरियावां बीईओ उदय नरायण कटियार ने बुधवार को एबीआरसी और संकुल प्रभारियों से परिषदीय विद्यालयों का सामूहिक निरीक्षण कराया।
निरीक्षण के दौरान जूनियर हाईस्कूल कुल्लही के अनुदेशक सौरभ तिवारी, बखरिया के अनुदेशक ज्ञान प्रकाश और अनुपमा, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मिथलेश कुमार, कटारपुर के सहायक अध्यापक ओम प्रकाश, जूनियर टाटपुर जुडौरा के अनुदेशक राजश्री वर्मा, प्राथमिक विद्यालय सरखना के सहायक अध्यापक बृजेश कुमार, प्रशिक्षु शिक्षक विनोद कुमार शर्मा,जफरपुर के सहायक अध्यापक सुशील कुमारमिश्र, शिक्षा मित्र उमा अवस्थी, प्रशिक्षु शिक्षक संध्या शुक्ला अनुपस्थित मिलीं।जूनियर हाईस्कूल अलावलपुर बंद मिला। यहां के सहायक अध्यापक जगरूप शुक्ला, प्राथमिक विद्यालय जियाहा की प्रशिक्षु शिक्षक अरविंद कुमार, गदाईपुर की प्रशिक्षु शिक्षक रीना शुक्ला, कन्या प्राथमिक सुमई के शिक्षा मित्र सत्येन्द्र सिंह, दौलतपुर के शिक्षा मित्र आशीष मिश्र व राजीव अवस्थी, जूनियर अमौलापुर के अनुदेशक वंशी लाल कनौजिया, प्राथमिक विद्यालय कल्यानी की प्रधानाध्यापक राम दुलारी, शिक्षा मित्र सरला देवी, प्राथमिक घुरेला के प्रधानाध्यापक खालिद असारी, बूढ़ा गांव के प्रशिक्षु शिक्षक श्रीनाथ और हबीबपुर के सहायक अध्यापक प्रमोद कुमार गैरहाजिर मिले। खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी से संस्तुति की है।बीएसए से की गई कार्रवाई की संस्तुतिबीईओ ने एबीआरसी व संकुल प्रभारियों से कराया सामूहिक निरीक्षण।

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

No comments:

Post a Comment