301 शिक्षक बने हेडमास्टर, 82 जूहा स्कूल में भेजे गए

सुल्तानपुर : वर्षो से पदोन्नति की बाट जोह रहे परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों की मनकी मुराद आखिरकार पूरी हो गई। शुक्रवार को दूसरे पहर बीएसए ने 383 शिक्षकों की पदोन्नति सूची जारी कर दी। सभी पदोन्नत शिक्षकों को यथाशीघ्र संबंधित विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों की पदोन्नति को लेकर कई दिनों से चल रही उहापोह आखिरकार खत्म हो गई।
शाम को बीएसए दफ्तर में 383 शिक्षकों की पदोन्नति सूची चस्पा हुईतो शिक्षक संगठनों के सभी गुटों में हर्ष की लहर दौड़ गई। 82 शिक्षकों को प्राथमिक विद्यालयों से जूनियर हाईस्कूल में प्रोन्नत कर दिया गया है। वहीं प्राथमिक विद्यालयों के 301शिक्षक अब विभिन्न विद्यालयों में प्रधानाध्यापक का दायित्व संभालेंगे। बीएसए रमेश यादव ने बतायाकि महकमे में प्रधानाध्यापकोंका लंबे समय से अभाव चला आ रहा था। पदोन्नति हो जाने से यह अभाव कमोबेश दूर हो जाएगा। साथ ही पठन-पाठन भी गुणवत्तापरक होगा।


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

No comments:

Post a Comment