कोर्ट के आदेश का पालन नहीं कर रही सरकार : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 01/02/2015

बांसी। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के जिला कार्यकारिणी की बैठक में पदाधिकारियों व सदस्यों ने सर्वोच्च न्यायालय के 17 दिसंबर के आदेश का प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक पालन न किये जाने को लेकर आक्रोश जताया। जिला संयोजक विजयबहादुर राय ने कहा माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने अपने आदेश में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा में रिक्त पड़े तीन लाख पदों के सापेक्ष टीईटी 2011
उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में से प्रथम चरण में सामान्य वर्ग के 105 अंक तथा आरक्षित वर्ग में 97 अंक तक पाने वाले अभ्यर्थियों को 25 फ रवरी तक नियुक्त करने को कहा है मगर प्रदेश सरकार ने इस पर न तो कोई घोषणा की और न ही अपनी मंशा को स्पष्ट कर रही है जिससे यह प्रतीत होता है कि सरकार के सामने माननीय सर्वोच्च न्यायलय का आदेश भी कोई मायने नहीं रखता है। बैठक के दौरान जिला महामंत्री श्रीराम पांडेय ने जिले के समस्त टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी लोग आगामी 2 फ रवरी को दिन में 1 बजे रतनसेन इंटर कॉलेज परिसर में उपस्थित हों वहीं पर आगे की रणनीति बनाई जायेगी। उन्होंने कहा यह शिक्षक भर्ती पिछले चार वर्षों से चल रही है मगर बिना आंदोलन के यह सरकार कुछ करने वाली नहीं है, इसलिए हमें संगठित होकर लड़ाई लड़नी होगी तभी लक्ष्य की प्राप्ति संभव है। बैठक में चंद्रशेखर पांडेय, रवींद्र राय सहित तमाम प्रेरक उपस्थित रहे


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Breaking News This week