यूपीः टीजीटी परीक्षा में दस सवाल गलत : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

एडेड कॉलेजों में शारीरिक शिक्षा विषय के प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों की भर्ती के लिए 25 जनवरी को आयोजित परीक्षा के 10 सवालों पर प्रतियोगी छात्रों ने आपत्ति उठाई है। अभ्यर्थियों ने साक्ष्यों के साथ अपनी शिकायत उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में गुरुवार को दर्ज कराई।
194 पदों के लिए 25 को हुई परीक्षा की ‘बी’ सीरीज बुकलेट के प्रश्न संख्या 10 ‘अर्जुन अवार्ड किसको दिया जाता है’ का उत्तर चयन बोर्ड ने राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को माना है। जबकि परीक्षार्थी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सही मान रहे हैं।

इसी बुकलेट के प्रश्न संख्या 36 ‘रोगों से सुरक्षा प्रदान करने वाला पोषक तत्व है’ का उत्तर बोर्ड ने विटामिन तथा खनिज सही माना है जबकि छात्रों का दावा है कि प्रोटीन तथा विटामिन भी होगा। प्रश्न संख्या 43 ‘राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड पुरस्कार की नकद राशि क्या है’ का जवाब बोर्ड पांच लाख मान रहा है जबकि छात्र 7.5 लाख सही मान रहे है।
61 नंबर प्रश्न ‘क्रिकेट में कितने अम्पायर होते है’ का जवाब बोर्ड तीन सही मान रहा है जबकि परीक्षार्थियों ने आईसीसी की वेबसाइट का हवाला देते हुए दो अम्पायर सही माना है। 65 नंबर सवाल ‘शारीरिक दक्षता को प्रभावित करने वाले कारक कौन हैं’ का जवाब बोर्ड वंशानुक्रम एवं वातावरण सही मान रहा है जबकि परीक्षार्थी शारीरिक कियाएं एवं दक्षता सही मान रहे हैं।
56 नंबर प्रश्न ‘कार्य के आधार पर भोज्य पदार्थों का वर्गीकरण’ की सही उत्तर बोर्ड ने तीन माना है जबकि छात्र चार सही मान रहे हैं। प्रश्न संख्या 98 ‘बास्केटबॉल मैच की शुरूआत कैसे होती है’ का जवाब बोर्ड थ्रो बाल बता रहा है वहीं लड़के जम्पबाल सही मान रहे हैं।
इस प्रश्न के चारों विकल्प में यह नहीं है। प्रश्नसंख्या 46 ‘मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाला कारक है’ का उत्तर बोर्ड ने परिवार के सदस्यों में मधुर संबंध सही माना है जबकि छात्र खेलकूद सही मान रहे है। प्रश्नसंख्या 89 ‘भारत में महिला हॉकी क्लब की स्थापना कब हुई’ का जवाब बोर्ड 1975 मान रहा है।
वहीं छात्र उत्तर को अपर्याप्त बताते हुए इसे हटाने की मांग कर रहे हैं। प्रश्नसंख्या 108 ‘वातावरण के भेद कौन से है’ का जवाब बोर्ड ने अनुकूल तथा प्रतिकूल वातावरण सही माना है जबकि छात्र भौतिक तथा सामाजिक वातावरण सही मान रहे है।



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe