सीतापुर 874 को मिले नियुक्ति पत्र : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 12/02/2015

खैराबाद (सीतापुर)। प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण में बुधवार को अव्यवस्थाएं हावी रहीं। खैराबाद स्थित डायट परिसर में 917 महिलाएं और 1120 पुरुष बुलाए गए थे। अफरातफरी के बीच 917 के सापेक्ष 356 महिलाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा सके। इसी तरह 1120 पुरुषों में से 518 लोगों को नौकरी का प्रमाणपत्र दिया गया। इनमें से शेष 602 को नियुक्ति पत्र नहीं मिल सके।
प्रदेश में करीब 72 हजार प्राइमरी प्रशिक्षु शिक्षकों की चयन प्रक्रिया चल रही है। पहले चरण में नियुक्ति पत्र बांटे जा चुके है। जिसमें करीब दो हजार 841 शिक्षकों ने स्कूलों में जॉइन भी कर लिया है। लगभग 50 फीसदी सीटें खाली होने की वजह से दूसरी कट ऑफ जारी की गई थी। कट ऑफ के अनुसार बुधवार को डायट पर नियुक्ति पत्रों का वितरण शुरू हुआ। जिसके चलते बुधवार को दो हजार 37 प्रशिक्षु शिक्षकों को डायट पर नियुक्ति पत्र देने के लिए बुलाया गया। बुधवार को यहां बुलाए गए लोगों में से महज 874 लोगों को नियुक्ति पत्र ही मिल सके। शेष किसी न किसी कारण से रह गए। स्कूल आवंटन की सूची में नाम न होने की वजह से कुछ लोगों ने विरोध दर्ज कराया। जिसके चलते वहां कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बना रहा। जिन लोगों का नाम कट ऑफ में होने के बाद भी स्कूल आवंटन वाली सूची में नहीं मिला। उन लोगों ने डायट के जिम्मेदारों पर लापरवाही का आरोप लगाया।
पुरुष वर्ग में महिला का नाम
बुधवार को खैराबाद स्थित डायट पर प्राथमिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने का मौका था। यहां 2037 लोगों में से लखनऊ से लक्ष्मी सचान भी नियुक्ति पत्र लेने पहुंची थीं, लेकिन लक्ष्मी उस वक्त हैरत में पड़ गईं, जब उनका नाम महिला शिक्षिकाओं में नहीं, बल्कि पुरुषों की लिस्ट में डाल दिया गया। हालांकि अपना नाम पुरुष फेहरिस्त में देखकर उन्होंने फौरन आपत्ति दर्ज कराई। उन्हें नियुक्ति पत्र देने का मामला फंसा पड़ा है।
नौकरी मिलने से बेहद खुश हूं। मन लगाकर बच्चों को पढ़ाऊंगी। शिक्षक होना सौभाग्य की बात है। इस काम में वह किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करूंगी।
- ज्योति सिंह, उन्नाव
जिले के सकरन ब्लॉक में नियुक्ति का प्रमाण पत्र मिला है। वहां जाकर जॉइन करना है और एक बेहतर शिक्षक बन कर काम करना है।
- नेहा, गाजियाबाद
सीतापुर जिले के गोंदलामऊ में तैनाती मिली है, इससे बेहद खुशी हो रही हैं। टीचिंग बेहद जिम्मेदारी वाला काम है। खरा उतरने का प्रयास करूंगी।
-सुनीता पांडेय, लखनऊ
सकरन ब्लॉक में ही तैनाती मिली है। कल ही जाकर जॉइन करना है। नौकरी को लेकर काफी खुश हूं।
- नीतू रानी, दिल्ली

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe