Breaking Posts

Top Post Ad

शिक्षकों के होली मिलन में मिड्डे मील की चिंता

हरदोई, जागरण संवाददाता : मौका तो होली मिलन का था, लेकिन चर्चा छिड़ी तो फिर दर्द जुबां पर आने लगा। मिड्डे मील की रसोई चलाने में आ रही समस्याओं का उल्लेख हुआ तो यूनीफार्म वितरण के बकाया भुगतान का मामला भी उठा।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई की ओर से शिक्षक भवन में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया। जिलाध्यक्ष शिवशंकर पांडेय ने सभी को होली की बधाई दी, लेकिन इसी बीच शिक्षकों की समस्याओं पर भी चर्चा छिड़ गई। कोथावां ब्लाक के अध्यक्ष अंतरयामी बाजपेई ने छह माह से कनवर्जन कास्ट न मिलने और रसोइए का मानदेय न दिए जाने की बात उठाई। संडीला के ब्लाक मंत्री गिरधर दीक्षित ने कहा कि यूनीफार्म वितरण का 25 फीसद भुगतान अभी बाकी है, जिसे जल्द दिलाया जाए। रामऔतार दीक्षित ने एमडीएम से शिक्षकों को मुक्त रखने की मांग की।
शाहाबाद की काशीराम कालोनी में बने विद्यालय भवन का संचालन करने की बात पंकज त्रिपाठी ने उठाई। कोथावां के महेंद्र पाल सिंह ने एमडीएम में भेजी गई परिवर्तन लागत और खाद्यान्न का कोई हिसाब न होने की बात कही। इससे पहले हरिशंकर पांडेय ने सरस्वती वंदना और नीलम रानी ने होली गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान इकबाल बहादुर सिंह, विपिन कुमार सिंह, सती प्रसाद गुप्ता, इंद्रभूषण आदि मौजूद रहे।

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

Facebook