Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

केबल के जरिये मिलेगी ब्रॉडबैंड सेवा : प्रसाद

केबल के जरिये मिलेगी ब्रॉडबैंड सेवा : प्रसाद
नई दिल्ली। दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा कि कई केबल ऑपरेटर ब्रॉडबैंड इंटरनेट उपलब्ध कराने के इच्छुक हैं। इससे देश में इंटरनेट की उपलब्धता बढ़ेगी।

एक कार्यक्रम में प्रसाद ने कहा कि तकनीक में सुधार कर शहरी इलाकों में ब्रॉडबैंड कनेक्शन उपलब्ध कराने के केबल ऑपरेटरों के प्रस्ताव पर उनका मंत्रालय विचार कर रहा है।
दरअसल, देश में केबल टीवी का व्यापक नेटवर्क है और तकनीक में सुधार कर इसका इस्तेमाल ब्रॉडबैंड कनेक्शन उपलब्ध कराने में किया जा सकता है। इससे पहले दूरसंचार मंत्री यह भी कह चुके हैं कि सभी ग्राम पंचायतों तक इंटरनेट पहुंचाने के लिए सेटेलाइट तकनीक, ड्रोन या विशेष बैलून के इस्तेमाल पर उनका मंत्रालय विचार करने को तैयार है। कार्यक्रम में प्रसाद ने भारत को इंटरनेट गवर्नेंस का अहम हिस्सेदार बताया और कहा कि भविष्य में वेब तक पहुंच कुछ लोगों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि यह क्षेत्र सभी के लिए खुला होना चाहिए। प्रसाद ने कहा- इंटरनेट गवर्नेंस के अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत महत्वपूर्ण स्थान रखता है।
एजेंसी
कई ऑपरेटरों ने सेवा उपलब्ध कराने का दिया है प्रस्ताव

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

latest updates

latest updates