रायबरेली में प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसलिंग कल : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसलिंग कल , पुलिस लाइंस स्थित नगर संसाधन केंद्र में होगा रिक्रूटमेंट
कटऑफ मेरिट जारी, 107 पदों के लिए होगी भर्ती Raibareli 5th Selected cut-off
रायबरेली। प्रशिक्षु शिक्षकों की पांचवीं काउंसलिंग 13 अप्रैल को होगी। इसके लिए पांचवीं कट ऑफ मेरिट जारी कर दी गई है। 107 पदों के लिए भर्ती होनी हैं। काउंसलिंग के बाद प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। पुलिस लाइंस स्थित नगर संसाधन केंद्र में काउंसलिंग होगी।
प्रशिक्षु शिक्षकों की पांचवीं काउंसलिंग के लिए कट ऑफ मेरिट जारी की गई है। महिला अनारक्षित कला में 118 अंक, महिला अनुसूचित जाति कला में 98 अंक, महिला अनुसूचित जनजाति कला में 94 अंक तक के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलेगा। इसके अलावा महिला पिछड़ी जाति कला में 109 अंक, महिला अनारक्षित विज्ञान में 120 अंक, महिला अनुसूचित जाति विज्ञान में 102 अंक, महिला पिछड़ी जाति विज्ञान में 113 अंक, महिला दृष्टि बाधित में 96 अंक, महिला श्रवण ह्रास में 90 अंक तक अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में शामिल किया गया है। महिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित में 94 अंक, पुरुष अनुसूचित जाति कला में 107 अंक, पुरुष अनुसूचित जनजाति कला में 91 अंक, पुरुष पिछड़ा वर्ग कला में 118 अंक, पुरुष अनारक्षित कला में 121 अंक, पुरुष पिछड़ा विज्ञान में 115 अंक, पुरुष दृष्टिबाधित 105 अंक, पुरुष चलन ह्रास 117, पुरुष स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित 117 और पुरुष भूतपूर्व सैनिक 90 अंक तक के अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है। बीएसए संदीप चौधरी ने बताया कि कट ऑफ मेरिट जारी कर दी गई है। 13 अप्रैल को काउंसलिंग के बाद प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

हेल्थ फैशन खाना खज़ाना सरकारी नौकरी ब्यूटी टिप्स रिलेशनशिप सक्सेस मंत्र लाइफस्टाइल चटर-पटर फोटो धमाल