शिक्षा मित्र मामले मे हुई कोर्ट कार्यवाही का विवरण :-
द्वारा याची मोहम्मद अरशद जी...
आज (08/04/2015) सप्लिमेंट्री लिस्ट मे एम पी सिंह जी द्वारा दायर याचिका 6 नंबर पर लगी थी तथा 3205/2014 तथा 3194/2014 की सुनवाई डेली लिस्ट मे 2 नंबर पर होनी थी ।
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
द्वारा याची मोहम्मद अरशद जी...
आज (08/04/2015) सप्लिमेंट्री लिस्ट मे एम पी सिंह जी द्वारा दायर याचिका 6 नंबर पर लगी थी तथा 3205/2014 तथा 3194/2014 की सुनवाई डेली लिस्ट मे 2 नंबर पर होनी थी ।
लंच का समय होने वाला था जज साहब ने सप्लिमेंट्री लिस्ट के 5 केस सुने
जैसे ही 6 केस का नंबर आया उन्होने ने बताया की लंच के बाद सिर्फ
महत्वपूर्ण केस सुने जाएंगे 2:45 PM तक । इस पर एम पी सिंह जी के वकील
विवेक पांडे ने अपने केस की बात रखी और और कोर्ट से अपील की ,की उनकी रिट
3205/2014(मोहम्मद अरशद एवं अन्य बनाम राज्य सरकार एवं अन्य ) मे कनैक्ट कर
दी जाए । इस पर हमारे वकील ने आपत्ति जताते हुए कहा की दोनों मामले अलग
अलग कोर्ट के याचियों द्वारा किए गए हैं इन्हे कनैक्ट न किया जाए परंतु
दोनों मामले एक साथ सुने जाए । अगर दोनों रिट कनैक्ट हो जाती तो सरकार और
SM नए सिरे से काउंटर देते और अवैध समायोजन के खिलाफ दायर मूल याचिका 6
महीने पीछे हो जाती और पुनः काउंटर का दौर प्रारम्भ हो जाता ।
इसके बाद जज साहब को केस का महत्व बताते हुए बहस करने की बात कही गयी । जज साहब ने पूछा की क्या दोनों पार्टी के लोग मौजूद हैं इस पर एनसीटीई के वकील अस्थाना साहब ने बताया की एमएचआरडी के वकील आज कोर्ट तो आए हैं मगर कोर्ट रूम मे नही हैं । एमएचआरडी के अधिवक्ता ने अभी तक काउंटर नही दिया है न ही वो आज तक कभी इस केस मे सुनवाई के दौरान आए हैं ।
जज साहब ने अत्यंत ढीला रवैया अपनाते हुए कहा की आप लोग एमएचआरडी के वकील गौस बेग से मिल कर सुनवाई के लिए डेट का निर्णय कर लें फिर इस केस पर बहस होगी । जज साहब को ये बात याद थी की जनवरी से लेकर अब तक उनकी कोर्ट मे ये केस पेंडिंग है ।
ज़रा सोचिए ! एक जज को गौस बेग को हाजिर होने का ऑर्डर देना चाहिए वो उल्टा ही सलाह दे रहे हैं की कोर्ट के बाहर जाकर बात कर लो और बहस के दिन पर निर्णय कर केस लगवा लो । खैर केस अब 21/ 22/ 23/ 24 अप्रैल मे अंतिम बहस के लिए लगा है ।
अपील : भाइयों सिर्फ धैर्य रखकर अपनी एकजुटता का सबूत दीजिये । उत्तर प्रदेश मे ऐसा 2011 मे भी हुआ था जब SM की ट्रेनिंग के खिलाफ याचिका दायर हुई थी । मगर अब बार-बार ऐसा नही होगा । 92,000 समायोजन के खिलाफ रणनीति तैयार है । जल्द ही संबन्धित पोस्ट की जाएगी ।
इसके बाद जज साहब को केस का महत्व बताते हुए बहस करने की बात कही गयी । जज साहब ने पूछा की क्या दोनों पार्टी के लोग मौजूद हैं इस पर एनसीटीई के वकील अस्थाना साहब ने बताया की एमएचआरडी के वकील आज कोर्ट तो आए हैं मगर कोर्ट रूम मे नही हैं । एमएचआरडी के अधिवक्ता ने अभी तक काउंटर नही दिया है न ही वो आज तक कभी इस केस मे सुनवाई के दौरान आए हैं ।
जज साहब ने अत्यंत ढीला रवैया अपनाते हुए कहा की आप लोग एमएचआरडी के वकील गौस बेग से मिल कर सुनवाई के लिए डेट का निर्णय कर लें फिर इस केस पर बहस होगी । जज साहब को ये बात याद थी की जनवरी से लेकर अब तक उनकी कोर्ट मे ये केस पेंडिंग है ।
ज़रा सोचिए ! एक जज को गौस बेग को हाजिर होने का ऑर्डर देना चाहिए वो उल्टा ही सलाह दे रहे हैं की कोर्ट के बाहर जाकर बात कर लो और बहस के दिन पर निर्णय कर केस लगवा लो । खैर केस अब 21/ 22/ 23/ 24 अप्रैल मे अंतिम बहस के लिए लगा है ।
अपील : भाइयों सिर्फ धैर्य रखकर अपनी एकजुटता का सबूत दीजिये । उत्तर प्रदेश मे ऐसा 2011 मे भी हुआ था जब SM की ट्रेनिंग के खिलाफ याचिका दायर हुई थी । मगर अब बार-बार ऐसा नही होगा । 92,000 समायोजन के खिलाफ रणनीति तैयार है । जल्द ही संबन्धित पोस्ट की जाएगी ।
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe