Good News : परिषदीय स्कूलों में एसएमएस से लगेगी हाजिरी

अब परिषदीय स्कूलों में एसएमएस से लगेगी हाजिरी
बुलंदशहर। निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी शिक्षण व्यवस्था को हाईटेक किया जा रहा है। अब परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों की हाजिरी एसएमएससे लगेगी। इसके लिए शासन स्तर से बाकायदा कोड जारी कर दिए गए हैं।
प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय अलग-अलग मोबाइल नंबरों पर मैसेज फॉरवर्ड करेंगे। मैसेज से शासन लोकेश्ान ट्रेस भी करेगा।
इसलिए फर्जीवाड़ा करना भी भारी पड़ेगा।शासन ने मैसेज से हाजिरी लगाने के संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी कर दिए हैं।
हेडमास्टर के लिए कोड एचटीपी, सहायक अध्यापक के लिए एटीवनपी, सहायक अध्यापक दो के लिए एटीपी टू, शिक्षामित्र के लिए एसएमवन पी, शिक्षामित्र के लिए एसटूपी,
ट्रेनी टीचर के लिए टीटीवनपी, ट्रेनीटीचर टूके लिए टीटीटूपी, अनुदेशक एक के लिए एनवनपी, अनुदेशक एनवनटूपी, अनुदेशक थ्री के लिए एनथ्रीपी मैसेज टाइप करना होगा। विभाग स्तर से मोबाइल नंबर जारी किए जाएंगे।
सुबह आठ बजकर बीस मिनट तक संबंधित मोबाइल नंबर पर फॉरवर्ड किया जाएगा। बीएसए स्तर से प्रत्येक विद्यालय को अलग-अलग जारी किया जाएगा।अनुपस्थिति भेजने के लिए पी के स्थान पर ए लिखना है। किसी भी प्रकार की स्वीकृत अवकाश जैसे आकस्मिक अवकाश, मेडिकल अवकाश, प्रसूति अवकाश, बाल्य देखभाल अवकाश आदि के लिए पी के स्थान पर एस लिखना होगा। सभी शब्द स्मॉल लेटर में लिखे जाएंगे।
शासन के आदेश मिले हैं। प्रोफोर्मा के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर अनुपालन कराया जाएगा।-महेश चंद, बीएसए
हेडमास्टर, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र के लिए जारी हुए अलग-अलग कोड
शासन स्तर से रखी जाएगी शिक्षकों की उपस्थिति पर नजर



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

हेल्थ फैशन खाना खज़ाना सरकारी नौकरी ब्यूटी टिप्स रिलेशनशिप सक्सेस मंत्र लाइफस्टाइल चटर-पटर फोटो धमाल