बीएफए-बीएड ही बन सकेंगे कला शिक्षक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बीएफए-बीएड ही बन सकेंगे कला शिक्षक
इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता : राजकीय विद्यालयों में बीएफए और बीएड योग्यताधारी ही कला विषय के एलटी ग्रेड शिक्षक बन सकेंगे। कला शिक्षकों की भर्ती के लिए नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव शिक्षा निदेशालय ने शासन को भेज दिया है। व्यायाम शिक्षकों की अर्हता भी बीपीएड की जा रही है। कला के कई कोर्स होने के कारण मेरिट नहीं बन पा रही थी। इसे देखते हुए एलटी ग्रेड के लिए जारी कला शिक्षकों की भर्ती निरस्त कर दी गई। इसी तरह डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन (डीपीएड) को लेकर भी विवाद था।

शिक्षा विभाग ने एलटी ग्रेड भर्ती के लिए डीपीएड योग्यता मांगी थी। जिसके खिलाफ दायर याचिका में हाईकोर्ट ने बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (बीपीएड) को भर्ती के योग्य माना है। एनसीटीई ने भी बीपीएड अर्हता ही भर्ती के लिए सही मानी है।
शिक्षा निदेशालय ने अब बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (बीएफए) और बीएड को कला शिक्षक और बीपीएड को व्यायाम शिक्षक नियुक्त करने का प्रस्ताव भेजा है। अध्यापक सेवा नियमावली 1983 में संशोधन के बाद भर्ती शुरू होगी।
कला के 490 पदों पर नहीं हो सकी भर्ती
अर्हता निर्धारण न होने के कारण राजकीय विद्यालयों में कला के 490 पद (283 महिला व 207 पुरुष) विज्ञापित होने के बाद भी नहीं भरे जा सके। व्यायाम शिक्षक के 188 पद (105 महिला व 83 पुरुष) भी खाली हैं।
कला और व्यायाम शिक्षकों की अर्हता में संशोधन का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है। सेवा नियमावली में संशोधन के बाद ही नियुक्ति शुरू होगी।
रमेश कुमार, अपर निदेशक माध्यमिक
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe